आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते हैं… ये कहावत आपने कभी न कभी तो सुनी ही होगी। हालांकि ये कहावत एक दम सच है। आज के समय में लोगों के अंदर धैर्य खत्म होता रहा है, जिसके कारण आए-दिन किसी न किसी से उनकी लड़ाई होती रहती है। वर्तमान में दोस्त बनाना जितना मुश्किल है, उतना ही विरोधियों से बचना कठिन हो गया है। हालांकि कुछ उपायों को करके शत्रुओं से छुटकारा मिल सकता है। शास्त्रों में जीवन से जुड़ी छोटी से छोटी समस्या के समाधान के बारे में बताया गया है।
आज पंडित सुरेश पांडेय आपको एक ऐसे अचूक उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे करने से साधक को अपने विरोधियों से छुटकारा मिल सकता है। हालांकि ये उपाय चैत्र नवरात्रि में करना ज्यादा लाभदायक रहेगा। इस उपाय से व्यक्ति को अपने शत्रुओं से तो मुक्ति मिलेगी ही, साथ ही मां दुर्गा का भी विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा। यदि आप जानना चाहते हैं विरोधियों से छुटकारा पाने के अचूक उपायों के बारे में, तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Video: गुरु गोचर से बढ़ेंगे इस राशि के लोगों के खर्चे, आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा असर!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।