Nitish Kumar: बिहार में कैबिनेट विस्तार में देरी हो रही है, जिससे यहां सियासी गलियारों में कई अटकलें लगाई जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम नीतीश कुमार विधानसभा भंग कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग में हो रही देरी इन अफवाहों को बल दे रही हैं। सूत्रों के अनुसार सीएम लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाना चाहते हैं।
दिल्ली में भाजपा नेताओं से बैठक
यहां आपको बता दें कि 7 मार्च से नीतीश कुमार विदेश यात्रा पर हैं। जाने से पहले वह दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से बैठक करेंगे। नीतीश कुमार दिल्ली में उस समय आने वाले हैं जब 8 मार्च को पहले ही भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होना तय है। अनुमान है कि बीजेपी बैठक के बाद लोकसभा चुनाव पर अपने प्रत्याशियों की दूरी लिस्ट जारी कर सकती है। 2 मार्च को बीजेपी ने 195 लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी।