Bihar Assembly Elections: बिहार एनडीए में उठापटक देखने को मिल रही है। 3 घंटे में बीजेपी के अलग-अलग नेताओं के बयान सामने आने के बाद लगातार चर्चाएं छिड़ी हुई हैं। इस दौरान एक-दूसरे के ऊपर निशाना भी साधा गया, लेकिन अंत में फैसला यही हुआ कि उनके नेता नीतीश कुमार ही होंगे। नीतीश के चेहरे पर चुनाव लड़ने में उनको दिक्कत नहीं है। पत्रकारों के सामने भी इसको लेकर दावा किया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद फिर एक वजह से सियासी चर्चा जोर पकड़ गई। दरअसल भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया था।
इस पोस्टर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहीं दिखाई नहीं दिए। अब सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि आखिर इसके पीछे वजह क्या है? कहीं इसको लेकर बीजेपी ने कोई रणनीति तो नहीं बनाई? बीजेपी नेताओं का प्लान आखिर क्या है? जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…