---विज्ञापन---

‘क्या प्रेग्नेंट हैं शूरा खान?’, ईद पार्टी के बाद लोगों ने अरबाज खान की बीवी को लेकर उठाए सवाल

अरबाज खान और शूरा खान सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि अरबाज एक बार फिर पापा बनने वाले हैं। शूरा के प्रेग्नेंट होने के दावे क्यों किए जा रहे हैं? चलिए जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Apr 1, 2025 18:38
Share :
Arbaaz Khan Shura Khan File Photo

अरबाज खान और उनकी दूसरी वाइफ शूरा बीते रात बहन अर्पिता की ईद पार्टी का हिस्सा बने थे। इसके बाद से इन दोनों को लेकर बॉलीवुड गलियारों में गॉसिप्स चल रही हैं। फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या अरबाज फिर से पापा बनने वाले हैं? अब शूरा की प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं। इस तरह की अफवाहें इसलिए उड़ रही हैं क्योंकि इस जश्न के मौके पर शूरा कैमरे से बचती हुई नजर आईं। अब कैमरों से दूरी की वजह को फैंस उनकी प्रेग्नेंसी से जोड़ रहे हैं।

कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘अरबाज पापा, मलाइका स्टेप मॉम और अरहान बड़ा भाई, वाह!’ तो दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मलाइका की सौतन मां बन रही है।’ तो किसी ने लिखा, ‘अरहान का भाई या बहन उससे 22 साल छोटा होगा।’ अब लोग ईद के बाद से इसी तरह की बातें कर रहे हैं। हालांकि, ना तो अरबाज और ना ही शूरा ने इस प्रेग्नेंसी रूमर्स को कन्फर्म किया है और न ही शूरा का बेबी बंप इस दौरान नजर आया। ऐसे में ‘न्यूज 24’ शूरा खान की प्रेग्नेंसी कन्फर्म नहीं करता।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 01, 2025 06:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें