अरबाज खान और उनकी दूसरी वाइफ शूरा बीते रात बहन अर्पिता की ईद पार्टी का हिस्सा बने थे। इसके बाद से इन दोनों को लेकर बॉलीवुड गलियारों में गॉसिप्स चल रही हैं। फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या अरबाज फिर से पापा बनने वाले हैं? अब शूरा की प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं। इस तरह की अफवाहें इसलिए उड़ रही हैं क्योंकि इस जश्न के मौके पर शूरा कैमरे से बचती हुई नजर आईं। अब कैमरों से दूरी की वजह को फैंस उनकी प्रेग्नेंसी से जोड़ रहे हैं।
कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘अरबाज पापा, मलाइका स्टेप मॉम और अरहान बड़ा भाई, वाह!’ तो दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मलाइका की सौतन मां बन रही है।’ तो किसी ने लिखा, ‘अरहान का भाई या बहन उससे 22 साल छोटा होगा।’ अब लोग ईद के बाद से इसी तरह की बातें कर रहे हैं। हालांकि, ना तो अरबाज और ना ही शूरा ने इस प्रेग्नेंसी रूमर्स को कन्फर्म किया है और न ही शूरा का बेबी बंप इस दौरान नजर आया। ऐसे में ‘न्यूज 24’ शूरा खान की प्रेग्नेंसी कन्फर्म नहीं करता।