Akhilesh Yadav on Ganga Snan : समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तंज कसा है। कानपुर दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि जब वे कन्नौज मंदिर गए तो उसे गंगाजल से धुलवा दिया गया। सीएम आवास में कई मुख्यमंत्री रहे, लेकिन कभी किसी ने गंगाजल से नहीं धुलवाया, लेकिन भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया। उन्होंने आगे कहा कि वे (अखिलेश यादव) गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। अब बीजेपी वाले गंगा को कैसे धुलवाएंगे?
अखिलेश यादव ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के आयोजन को आगे बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जबतक 100 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान न कर लें, तबतक महाकुंभ का आयोजन चलता रहना चाहिए।