---विज्ञापन---

एक्ट्रेस शिनोवा ने कोर्ट से मांगा ‘बेटी’ का हक, भोजपुरी एक्टर का DNA टेस्ट करवाने की मांग

Actress Shinova Files Civil Suit in mumbai court: रवि किशन इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस शिनोवा ने खुद को उनकी बेटी होने का दावा किया है। अब उन्होंने मुंबई कोर्ट में सिविल सूट भी कर दिया है और साथ-साथ DNA टेस्ट की भी मांग की है।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Apr 21, 2024 20:39
Share :
Actress Shinova Files Civil Suit in mumbai court claiming ravi kishan is her father

Actress Shinova Files Civil Suit in mumbai court: जाने-माने एक्टर और भाजपा सांसद रवि किशन आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता रवि किशन के खिलाफ दीवानी मुकदमा दर्ज कर दावा किया गया है कि गोरखपुर के सांसद उनके जैविक पिता हैं। अब शिनोवा नाम की महिला ने लीगल एक्शन लेते हुए दावा किया है कि रवि ही उनके जैविक पिता हैं। इस बीच खबर आ रही है कि शिनोवा ने मुंबई कोर्ट में सिविल सूट फाइल किया है और DNA टेस्ट करने की मांग की है।

रवि किशन ने नहीं किया रिएक्ट

शिनोवा नाम की लड़की ने कहा है कि वह रवि की बेटी हैं और इसके साथ-साथ उन्होंने डीएनए टेस्ट की भी मांग कर दी है। रवि की पर्सनल लाइफ में गरमाहट तेज होती दिख रही है। हालांकि, इन सभी खबरों पर रवि किशन का कोई रिएक्शन नहीं आया है। DNA टेस्ट को लेकर अब रवि पर कई तरह के सवाल खड़े होते दिख रहे हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Apr 21, 2024 08:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें