TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

SSC Exam Calendar 2026 Out: SSC एग्‍जाम्‍स के ल‍िए कैलेंडर जारी, देखें पूरा शेड्यूल

SSC Exam Calendar 2026 Released: एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आध‍िकार‍िक वेबसाइट ssc.gov.in पर ssc का नया एग्‍जाम कैलेंडर जारी कर द‍िया है. यहां चेक करें.

एसएससी ने कैनेंडर जारी क‍िया

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 8 जनवरी 2026 को साल 2026-27 के लिए अपना नया परीक्षा कैलेंडर (Tentative Calendar) जारी कर दिया है. इसके साथ ही, आयोग ने 2025 की लंबित परीक्षाओं जैसे MTS, GD Constable और CGL Tier-II की सटीक तिथियां भी घोषित कर दी हैं. बता दें क‍ि ये तारीखें 'Tentative' (संभावित) हैं और प्रशासनिक कारणों से इनमें बदलाव किया जा सकता है.

SSC 2026 की प्रमुख परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल यहां देखें :

आगामी परीक्षाओं की तारीखें (Jan-March 2026)

---विज्ञापन---

इन परीक्षाओं के नोटिफिकेशन पहले आ चुके हैं, अब इनकी एग्जाम डेट्स सामने हैं:

---विज्ञापन---

  • SSC CGL Tier-II (2025): 18 और 19 जनवरी 2026 (18 को स्किल टेस्ट और 19 को मुख्य परीक्षा)
  • SSC MTS & Havaldar (2025): 4 फरवरी 2026 से शुरू
  • SSC GD Constable (2026): 23 फरवरी 2026 से मार्च/अप्रैल 2026 तक
  • Delhi Police Head Constable (Ministerial): 7 से 12 जनवरी 2026

8th Pay Commission: 15 महीने बाद कर्मचार‍ियों को क‍ितना एर‍ियर म‍िलेगा? समझें कैलकुलेशन

एसएससी वार्षिक कैलेंडर 2026-27 (New Notifications)

आयोग ने नए सत्र के लिए नोटिफिकेशन और संभावित परीक्षा महीनों की जानकारी दी है:

JSA / LDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2025 (DoPT केवल): 16 मार्च 2026 को नोट‍िफ‍िकेशन आएगा और 07 अप्रैल को आवेदन प्रक्र‍िया शुरू होगी. मई 2026 में परीक्षा होगी.

SSA / UDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2025 (DoPT केवल): 16 मार्च 2026 को नोट‍िफ‍िकेशन आएगा और 07 अप्रैल 2026 को आवेदन प्रक्र‍िया शुरू होगी. मई 2026 में परीक्षा होगी.

ASO ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2025: 16 मार्च 2026 को नोट‍िफ‍िकेशन आएगा और 07 अप्रैल 2026 को आवेदन प्रक्र‍िया शुरू होगी. मई 2026 में परीक्षा होगी.

SSC CGL 2026: मार्च 2026 में नोट‍िफ‍िकेशन आएगा और अप्रैल 2026 में आवेदन प्रक्र‍िया शुरू होगी. मई – जून 2026 में परीक्षा होगी.

SSC JE 2026 : मार्च 2026 में नोट‍िफ‍िकेशन आएगा और अप्रैल 2026 में आवेदन प्रक्र‍िया शुरू होगी. मई – जून 2026 में परीक्षा होगी.

Selection Post Phase-XIV : मार्च 2026 में नोट‍िफ‍िकेशन आएगा और अप्रैल 2026 में आवेदन प्रक्र‍िया शुरू होगी. मई – जुलाई 2026 में परीक्षा होगी.

SSC CHSL 2026: अप्रैल 2026 में नोट‍िफ‍िकेशन आएगा और मई 2026 में आवेदन प्रक्र‍िया शुरू होगी. जुलाई – सितंबर 2026 में परीक्षा होगी.

SSC Stenographer (C & D): अप्रैल 2026 में नोट‍िफ‍िकेशन आएगा और मई 2026 में आवेदन प्रक्र‍िया शुरू होगी. अगस्त – सितंबर 2026 में परीक्षा होगी.

SSC MTS 2026: जून 2026 में नोट‍िफ‍िकेशन आएगा और जुलाई 2026 में आवेदन प्रक्र‍िया शुरू होगी. सितंबर – नवंबर 2026 में परीक्षा होगी.

Delhi Police SI & CAPFs: मई 2026 में नोट‍िफ‍िकेशन आएगा और जून 2026 में आवेदन प्रक्र‍िया शुरू होगी. अक्टूबर – नवंबर 2026 में परीक्षा होगी.

SSC GD Constable 2027: सितंबर 2026 में नोट‍िफ‍िकेशन आएगा और अक्टूबर 2026 में आवेदन प्रक्र‍िया शुरू होगी. जनवरी – मार्च 2027 में परीक्षा होगी.

परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट
SSC MTS (2025) परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 15 जनवरी 2026 से अपना परीक्षा स्लॉट स्वयं चुनने (Self-slotting) की सुविधा मिलेगी. उम्मीदवार पूरा कैलेंडर ssc.gov.in पर जाकर 'For Candidates' सेक्शन में 'Examination Calendar' पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---