Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IRCTC दे रहा काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका, जानें पैकेज के सभी डिटेल

अगर आप लंबे समय से कहीं घूमने नहीं गए हैं, तो IRCTC आपके लिए काठमांडू और पोखरा का टूर पैकेज लेकर आया है। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में बुकिंग कितने रुपए में होगी?

IRCTC Tour Packages
IRCTC Tour Packages: अगर आप नेपाल के खूबसूरत पहाड़ों, आध्यात्मिक मंदिरों और शांत झीलों को देखना पसंद करते हैं, तो आईआरसीटीसी चंडीगढ़ से नेपाल टूर पैकेज लेकर आया है। आप अपनी इस यात्रा को दिल्ली से भी शुरू कर सकते हैं, क्योंकि इसके लिए उड़ान दिल्ली से ही भरी जाएगी। यह 6-दिवसीय पैकेज आपको चंडीगढ़ से काठमांडू और पोखरा ले जाएगा, जिसमें धार्मिक और दर्शनीय स्थल शामिल हैं। सड़क और हवाई यात्रा के द्वारा इस सफर को पूरा किया जाएगा। इस डीलक्स पैकेज में आराम, दर्शनीय स्थलों की यात्रा और खाने की सुविधा भी शामिल है।

पैकेज की डिटेल 

नाम-  चंडीगढ़ से नेपाल फ्लाइट पैकेज में शामिल और ये 5 रातें और 6 दिन का होगा। गंतव्य- काठमांडू और पोखरा यात्रा का तरीका- सड़क और उड़ान द्वारा होगा सफर पैकेज की शुरुआत- 26 मई 2025 से 31 मई 2025 तक के लिए होगा। ये भी पढ़ें- IRCTC दे रहा 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मौका, जानें क्या है पैकेज का खर्चा [caption id="attachment_1193589" align="aligncenter" ] IRCTC Tour Packages[/caption]

उड़ान की डिटेल

26.05.2025: को  इंडिगो एयरलाइंस (6E | 1155)नई दिल्ली से 13:40 बजे प्रस्थान करेगी और 15:40 बजे काठमांडू पहुंचेगी। वहीं,  31.05.2025 को इंडिगो एयरलाइंस (6E | 1154) काठमांडू से 14:00 बजे प्रस्थान करेगी और 15:45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

कितना होगा खर्चा?

अगर आप अकेले के लिए टूर बुक कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति आपको 50,500 रुपये देने होंगे। वहीं, 5 से 11 साल के बच्चे के लिए आपको 33,500 रुपये और 2 से 5 साल के बच्चे के लिए 30,510 रुपये देने होंगे। इसके साथ खाने से लेकर होटल का खर्च भी इसी में शामिल है। अगर आप अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो इसके लिए IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं।

एक्सट्रा सेवा के लिए ऑप्शन

अगर आप अमृतसर, जम्मू या शिमला से 5 से 10 लोगों का समूह लेकर आ रहे हैं, तो IRCTC अतिरिक्त शुल्क पर चंडीगढ़ तक परिवहन की व्यवस्था कर सकता है। बुकिंग के लिए 7888696843 पर कॉल करें। चंडीगढ़ से नेपाल की यह यात्रा आध्यात्मिक अनुभवों, प्राकृतिक सुंदरता और शांतिपूर्ण यात्रा करने का एक अच्छा मौका है। काठमांडू के पवित्र मंदिरों से लेकर पोखरा में आश्चर्यजनक सूर्योदय तक, हर दिन यादगार नज़ारों और पलों से भरा होगा। IRCTC के साथ 26 से 31 मई 2025 तक नेपाल की इस अद्भुत यात्रा को न छोड़ें। ये भी पढ़ें- जोधपुर से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, रूट के साथ जानें सभी डिटेल्स


Topics:

---विज्ञापन---