---विज्ञापन---

Utility

द्वारका एक्सप्रेसवे पर खुल रही 8 लेन एयरपोर्ट टनल, दिल्ली से हरियाणा जाना होगा आसान

द्वारका एक्सप्रेसवे को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ने वाले टनल को परीक्षण के लिए खोली जा रही है। यह 8 लेन वाली टनल 3.6 किलोमीटर लंबी है, जो लोगों के सफर को और भी आसान बनाएगी।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 28, 2025 10:08
Dwarka Expressway

द्वारका एक्सप्रेसवे को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ने वाली टनल गुरुवार 29 मई से सीमित परीक्षण के लिए खुलेगी। बताया गया है कि परीक्षण के तहत टनल हर रोज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ट्रैफिक के लिए खुली रहेगी। इस टनल के खुलने से गाड़ियों को आने-जाने में आसानी होगी और ट्रैफिक को भी कुछ हद तक कम किया जा सकेगा। इसके साथ ही दिल्ली से हरियाणा जाने वाली गाड़ियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी।

कितना लंबी होगी टनल

यह टनल 3.6 किलोमीटर लंबी है, जिसे भारत की सबसे लंबी और सबसे चौड़ी सड़क सुरंग बताई जा रही है और इसे 8 लेन में बनाया गया है। बता दें कि यह द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजना के पैकेज 4 का हिस्सा है। एक्सप्रेसवे की कुल 29 किलोमीटर लंबाई में से 18.9 किलोमीटर हरियाणा में और 10.1 किलोमीटर दिल्ली में है। इस लंबी सुरंग से लोग दिल्ली से हरियाणा आसानी से अपने सफर को पूरा कर सकेंगे।

---विज्ञापन---

गुरुग्राम पुलिस ने जयपुर, सोहना और दक्षिणी परिधीय सड़क से आने वाले वाहन चालकों से हवाई अड्डे तक तेज और टनल मार्ग के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे के माध्यम से सुरंग का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है। ताकि ट्रैफिक की भीड़ को कम किया जा सके और आम जनता को भी किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

क्या है इस परीक्षण का उद्देश्य

इस परीक्षण का उद्देश्य जून के बीच में पूरे पैमाने पर उद्घाटन से पहले वाहनों की आवाजाही, यातायात की भीड़ और पैटर्न का अध्ययन करना है। परीक्षण के दौरान इकट्ठा किए गए डेटा से यह निर्धारित करने में मदद मिलेगी कि स्थायी संचालन से पहले किसी एडजस्टमेंट की जरूरत है या नहीं। वहीं, किसी भी चीज की जरूरत होगी तो उसे लेकर काम किया जाएगा और उस सुविधा को उपलब्ध कराया जाएगा।

---विज्ञापन---
First published on: May 28, 2025 10:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें