Why Sonam Kapoor Crying: अनिल कपूर (Anil Kapoor) की लाडली और बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) बेसक फिल्मों से दूर हों, लेकिन वो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अब हाल ही में वो एक फैशन शो के दौरान रैंप वॉक करती नजर आईं। इस दौरान वॉक करते हुए अचानक से सोनम सेट पर ही रोने लगीं। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई लोग समझ ही नहीं पा रहे कि वो क्यों रो रही हैं? वहीं नेटिजेंस भी एक्ट्रेस को लेकर अजीब-अजीब कमेंट कर रहे हैं।
रैंप वॉक के दौरान फूट-फूटकर रोईं सोनम
सोनम कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो रैंप वॉक के दौरान रोने लगीं। दरअसल सोनम को इवेंट के दौरान फैशन डिजाइनर रोहित बल को याद किया और इमोशनल हो गईं। सोनम कपूर का रोहित बल के साथ काफी अच्छा बॉन्ड था, उन्होंने कई बार उनके आउटफिट पहन रैंप वॉक किया और वाहवाही लूटी। हालांकि अब रोहित बल हमारे बीच नहीं रहे, 1 नवंबर 2024 को उनका निधन हो गया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Watch: महामंडलेश्वर पद से हटाने के बाद Mamta Kulkarni ने मंत्र जप कर किया सभी को हैरान, देखें वायरल वीडियो
सोनम का लुक भी हुआ वायरल
इन दिनों फिल्मों से दूर रहते हुए भी सोनम चर्चा में बनीं रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने बेटे वायु और पति संग फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। अक्सर सोनम का सिंपल लुक ही दिखता है, लेकिन वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने ऑफ-व्हाइट लॉन्ग गाउन पहना हुआ है और अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों में लाल फूलों का गजरा लगाया हुआ है। लाइट मेकअप के साथ सोनम काफी सुंदर लग रही हैं।
लोगों ने किए अजीब-अजीब कमेंट
सोनम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो रोते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही नेटिजेंस ने उन्हें ट्रोल भी किया। एक ने लिखा- ओवर एक्टिंग कर रही हैं। दूसरे ने लिखा- अर्जुन कपूर के एक्टिंग की फर्स्ट स्टूडेंट। तीसरे ने लिखा- इसको रोना भी नहीं आता। चौथे ने लिखा- इसने साबित कर दिया कि ये कहीं भी एक्टिंग नहीं कर सकती। इसी तरह के कई सारे कमेंट आए हैं।
यह भी पढ़ें: Mamta Kulkarni ने उधार लिए थे 2 लाख रुपये! धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर क्या कहा?