US School Shooting: एक बार फिर अमेरिका गोलीबारी की घटना से दहला। इसबार ये फायरिंग अमेरिका के टेनेसी राज्य के नैशविले में एक प्राइवेट क्रिश्चियन स्कूल में हुआ है। इस फायरिंग में 3 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती काराय गया है। वहीं पुलिस ने हमलावर को मार गिराने का दावा किया है।
टेनेसी राज्य के नैशविले में प्राइवेट क्रिश्चियन का नाम ‘द कॉन्वेंट स्कूल’ बताया जा रहा है। फायरिंग (US School Shooting) की यह घटना सोमवार को हुई। इस फायरिंग के बाद इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया है। फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि हमलावर ने स्कूल में फायरिंग क्यों किया।
इससे पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के एक गुरुद्वारे में फायरिंग की घटना हुई थी। इसमें 2 लोगों को गोली लगी। सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता सार्जेंट अमर गांधी के अनुसार गोलीबारी गुरुद्वारा सैक्रामेंटो सिख सोसाइटी में रविवार दोपहर ढाई बजे हुई। घटना गुरुद्वारे में पहले नगर कीर्तन के दौरान हुई। उन्होंने कहा कि एक शख्स ने दूसरे व्यक्ति के मित्र को गोली मार दी। इसके बाद लड़ाई में शामिल दूसरे व्यक्ति ने अपने दोस्त को गोली मारने वाले शख्स को गोली मार दी और फरार हो गया।