Rajasthan News: राजस्थान के चौमूं उपखंड क्षेत्र में सामोद थाना इलाके के हाथनौदा गांव में चल रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर आबकारी थाना पुलिस ने छापेमारी कर बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। हिस्ट्रीशीटर जेपी गुर्जर के घर पर चल रहा था, नकली शराब बनाने का व्यापार। छापेमारी के दौरान करवाई कर नकली देशी शराब बनाने की पैकिंग मशीन, स्टीकर, ढक्कन, खाली बोतल बरामद की है। साथ ही हिस्ट्रीशीटर जेपी गुर्जर को आबकारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जमीन में छिपा रखे थे शराब से भरे ड्रम
आबकारी पुलिस अधिकारी रेवत सिंह राठौड़ ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से आबकारी टीम ने खुदाई कर ड्रमों को जमीन से बाहर निकाला है। साथ ही अवैध नकली शराब की करीब एक दर्जन से ज्यादा शराब की पेट्टियां पुलिस ने बरामद की हैं। आबकारी पुलिस अधिकारी रेवत सिंह राठौड़ ने बताया कि आगे भी पड़ताल जारी है, कि आखिरकार कहां-कहां नकली शराब की सप्लाई की जाती थी और कहां से अवैध तरीके से स्प्रीटकर लाई जा रही थी। हिस्ट्रीशीटर जेपी गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है।
आईपीएस कैलाश चौधरी के सुपरविजन में आबकारी पुलिस अधिकारी रेवत सिंह राठौड़ और पूरन सिंह के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। आगे की कार्रवाई जारी है, नकली शराब बनाने के इस गोरखधंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, पूछताछ में खुलासा होगा।