---विज्ञापन---

Telangana Election 2023 Exit Polls: KCR के बेटे ने एग्जिट पोल को बताया हास्यास्पद, चुनाव आयोग पर साधा निशाना

Telangana Election 2023 Exit Poll BRS leader KTR Rao says ridiculous exit poll: तेलंगाना सरकार में मंत्री और सीएम केसीआर के बेटे केटीआर ने एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह एक अतार्किक एग्जिट पोल है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 30, 2023 22:04
Share :
Telangana Election 2023 Exit Poll: KCR के बेटे ने एग्जिट पोल को बताया हास्यास्पद, चुनाव आयोग पर साधा निशाना

Telangana Election 2023 Exit Poll BRS leader KTR Rao says ridiculous exit poll: तेलंगाना में गुरुवार को विधानसभा चुनाव पूरा हो चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार, 5 बजे तक यहां कुल 63.94 फीसदी लोगों ने मतदान किया। News24-TodaysChanakya एग्जिट पोल के अनुसार तेलंगाना में सबसे अधिक 49 फीसदी एससी वोटरों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है। जबकि बीजेपी को महज 8 फीसदी एससी मतदाताओं ने वोट किए हैं। वहीं, केसीआर की बीआरएस को 35 फीसदी लोगों ने वोट दिए। चुनाव संपन्न होने साथ ही नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी हैं। तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस नेता केटीआर राव ने एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि एग्जिट हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि लोग मतदान कर रहे हैं और चुनाव आयोग ने 5:30 बजे से एग्जिट पोल की अनुमति दी है, जो हास्यास्पद है।

अतार्किक एग्जिट पोल

उन्होंने कहा कि यह एक अतार्किक एग्जिट पोल है। लोग अभी भी मतदान कर रहे हैं। भारत के चुनाव आयोग द्वारा 5:30 बजे से एग्जिट पोल की अनुमति देना हास्यास्पद है, जब लोग रात 9 बजे तक वोट देने के लिए कतार में खड़े हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत हास्यास्पद है। मैं यहां आया हूं क्योंकि मैं अपने पार्टी कैडर को बताना चाहता था कि इस बकवास पर विश्वास न करें।

---विज्ञापन---

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

news24 Whatsapp channel

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Telangana Assembly Election Exit Poll 2023: जनता का गुस्सा या कांग्रेस के वादे… क्यों घटता दिख रहा केसीआर का कद?

3 दिन दिसंबर को सामने आएंगे नतीजे

बता दें कि तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को चुनाव हुए। जहां मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाले बीआरएस का लक्ष्य तीसरी बार सत्ता बरकरार रखना है, जबकि कांग्रेस सत्तारूढ़ पार्टी प्रदेश से हटाने की पूरी कोशिश में है। शाम 5 बजे मतदान खत्म होते ही राज्य के एग्जिट पोल के रिजल्ट सामने आए। तेलंगाना के साथ-साथ चार अन्य राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल भी आ गए हैं। सभी पांच राज्यों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। तेलंगाना में प्रमुख उम्मीदवारों में केसीआर, उनके बेटे के टी रामा राव, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार और डी अरविंद शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Telangana Exit Poll 2023: तेलंगाना सीएम के बेटे केटीआर बोले- एग्जिट पोल के आंकडे़ गलत बहुमत से वापसी करेंगे

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 30, 2023 10:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें