---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

राहुल वैद्य ने विराट कोहली को कहा ‘इंडिया का गर्व’, अनब्लॉक करने पर क्या बोले सिंगर?

राहुल वैद्य ने पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि विराट के कुछ फैंस ने उन्हें और उनके परिवार को गालियां दी थीं और बहुत बुरा-भला कहा था। राहुल ने इन फैंस को '2 कौड़ी के' कहा था।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 18, 2025 07:42

गायक राहुल वैद्य इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली के बारे में कुछ बातें कही थीं। राहुल ने पहले बताया था कि जब उन्होंने यह इशारा किया कि विराट ने अवनीत कौर के एक फैन पेज की पोस्ट को लाइक किया है, तो इसके बाद विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। लेकिन अब राहुल ने बताया कि विराट ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है। उन्होंने विराट का शुक्रिया अदा किया और उन्हें क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बताया।

विराट कोहली ने राहुल वैद्य को अनब्लॉक किया

राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “शुक्रिया @virat.kohli मुझे अनब्लॉक करने के लिए… आप क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हो और भारत का गर्व हो! जय हिंद। भगवान आपको और आपके परिवार को खुश रखे।”

---विज्ञापन---

“मुझे पता है आप अच्छे इंसान हो”

एक दूसरी पोस्ट में राहुल ने पहले दिए गए अपने बयानों पर बात की। उन्होंने कहा, “कुछ लोग मेरी पत्नी और बहन को गालियां दे रहे हैं, मेरी बेटी की फोटो मॉर्फ करके भेज रहे हैं और अब भी बुरा-भला कह रहे हैं… भगवान उन्हें समझ दे। मैं भी जवाब दे सकता हूँ लेकिन ऐसा करना सिर्फ नफरत बढ़ाएगा, जो ठीक नहीं है।”

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे लिखा, “विराट भाई आपने जो भी कहा, मुझे बुरा नहीं लगा क्योंकि मुझे पता है आप दिल से अच्छे इंसान हैं। मुझे याद है जब हम मैनचेस्टर या ओवल स्टेडियम के बाहर मिले थे और आपने मेरे गानों की तारीफ की थी। सबको प्यार और शांति।”

इससे पहले राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में विराट और उनके फैंस पर नाराजगी जताते हुए लिखा था, “विराट कोहली के फैंस तो खुद विराट से भी बड़े जोकर हैं!” उन्होंने ये भी लिखा था, “तुम लोग मुझे गाली दे रहे हो, ठीक है… लेकिन मेरी बीवी और बहन को क्यों गाली दे रहे हो? जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं! इसलिए मैं कहता हूं कि विराट के फैंस जोकर हैं! 2 कौड़ी के जोकर!”

हाल ही में विराट कोहली एक विवाद में आ गए थे जब कुछ लोगों ने देखा कि उन्होंने अवनीत कौर के एक फैन पेज की पोस्ट लाइक की थी। इस पर सफाई देते हुए विराट ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी।

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: अभी अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं होंगे Pawandeep Rajan? क्या है सिंगर की तबीयत से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट

 

 

 

First published on: May 18, 2025 07:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें