---विज्ञापन---

पिता के विवादित बयान पर आर अश्विन का पहला रिएक्शन आया सामने, कही ये बड़ी बात

Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने हाल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Dec 19, 2024 22:10
Share :

Ravichandran Ashwin: भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। अश्विन संन्यास लेने के बाद उनके पिता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को अपमानित किया जा रहा है। इस वजह से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसको लेकर अब भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का रिएक्शन सामने आया है।

रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

---विज्ञापन---

भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे पिता मीडिया से बात करने के लिए ट्रेन नहीं है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मीडिया उनके पिया के बयान को इतनी गंभीरता से लेगा। मेरा सभी से अनुरोध है कि उन्हें अकेला छोड़ दें और माफ कर दें।” इस दौरान उन्होंने हंसने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है।रविचंद्रन अश्विन के फैसले पर उनके पिता ने कहा कि वह अपने बेटे के फैसले से सहमत हैं, लेकिन उनकी इच्छा है कि अश्विन सीनियर राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना जारी रखें।

 

---विज्ञापन---

‘मुझे खुशी है’

अश्विन के पिता ने कहा था कि, “उनके दिमाग में क्या चल रहा था, मुझे नहीं पता। उन्होंने बस घोषणा कर दी। मैंने भी इसे पूरी खुशी के साथ स्वीकार कर लिया। जिस तरह से उन्होंने संन्यास की घोषणा की, उससे एक तरफ मैं बहुत खुश था, दूसरी तरफ मैं खुश नहीं था, क्योंकि मैं चाहता था कि वो कुछ और समय खेले।

सुनील गावस्कर ने की थी आलोचना

गौरतलब है कि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अश्विन के संन्यास के समय की आलोचना की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वाशिंगटन सुंदर के उभरने से पर संन्यास लेने का दबाव पड़ा होगा। भारत ने पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए आर अश्विन की जगह सुंदर को चुना था। अश्विन एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले टेस्ट टीम में वापस लौटे थे। हालांकि, अनुभवी ऑफ स्पिनर को ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। उनकी जगह रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Dec 19, 2024 10:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.