---विज्ञापन---

ताजा खबर

पीएम मोदी आज गुजरात के लोगों को देंगे बड़ी सौगात, बांटेंगे आयुष्मान कार्ड्स, मुफ्त में मिलेगा इलाज

नई दिल्ली: दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात में PMJAY-MA योजना आयुष्मान कार्ड्स के वितरण को शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में PM JAY-MA योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के वितरण […]

Author Published By : Pankaj Mishra Oct 17, 2022 08:03
PM Modi

नई दिल्ली: दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात में PMJAY-MA योजना आयुष्मान कार्ड्स के वितरण को शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में PM JAY-MA योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के इस कवायद को राज्य में नबंवर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है।

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर, प्रधानमंत्री ने साल 2012 में मुख्यमंत्री अमृतम (MA) स्कीम की शुरुआत की थी। गुजरात में इस योजना की कामयाबी को देखते हुए, प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने 2018 में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की शुरुआत की। इस योजना का मकसद गरीब नागरिकों को मेडिकल इलाज और बीमारी के बड़े खर्चों से बचाना है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस स्कीम के तहत, हर परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का दिया जाता है।

---विज्ञापन---

इस योजना में परिवार के सदस्यों की संख्या और उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। स्कीम के तहत, लाभार्थियों को प्राथमिक, द्वितीय और तृतीय स्तर की केयर के लिए अस्पताल में भर्ती होने वित्तीय सहायता दी जाती है।

First published on: Oct 17, 2022 08:03 AM

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.