Pak Vs Eng: पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम मुश्किल में फंस गई है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत कल यानी 1 दिसंबर से होने वाली है। इससे पहले इंग्लैंड के 14 मेंबर एक अनजान वायरस के चपेट में आ गए हैं। ऐसे में सीरीज पर संकट के बादल मंडराने लगे है। कल रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच शुरू होने वाला है। बीबीसी के रिपोर्टे्स के मुताबिक सभी इन्फेक्शन से ग्रसित प्लेयर्स को आराम करने की सलाह दी गई है।
स्पोर्ट्स के मुताबिक, जिन 14 सदस्यों को इन्फेक्शन हुआ है उनमें से आधे खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स हैं। पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम में 15 खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से करीब आधे खिलाड़ी इन्फेक्शन से ग्रसित हैं। ऐसे में पहला टेस्ट मैच कैसे होगा, अभी यह साफ नहीं है।