---विज्ञापन---

15 August Special Recipe: 15 अगस्त के खास मौके पर बच्चों के लिए नाश्ते में बनाएं आकर्षक रेनबो सैंडविच, जानें रेसिपी

नई दिल्ली: अगर आप 15 अगस्त के खास दिन पर बच्चों को कुछ स्पेशल बनाकर खिलाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए रेनबो सैंडविच बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ देखने में भी बेहद आकर्षक लगता है। इसको देखते ही बच्चे खुशी से झूम उठेंगे और फटाफट खाकर चट […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Aug 8, 2022 16:51
Share :

नई दिल्ली: अगर आप 15 अगस्त के खास दिन पर बच्चों को कुछ स्पेशल बनाकर खिलाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए रेनबो सैंडविच बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ देखने में भी बेहद आकर्षक लगता है। इसको देखते ही बच्चे खुशी से झूम उठेंगे और फटाफट खाकर चट कर जाएंगें, तो चलिए जानते हैं रेनबो सैंडविच बनाने की रेसिपी-

रेनबो सैंडविच बनाने की सामग्री-
-1/2 कप पुदीना चटनी
-1/2 कप टमाटर केचप
-1/2 कप मेयोनीज
-1/2 कप चुकंदर कसा हुआ
-8 ब्रेड स्लाइस
-1 खीरा टुकड़ों में कटा
-1 टमाटर टुकड़ों में कटा

---विज्ञापन---

रेनबो सैंडविच बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले ब्रेड की 3 स्लाइस लें।
फिर आप ब्रेड के एक ओर पुदीने की चटनी को अच्छी तरह से फैला दें।
इसके बाद आप इसके ऊपर खीरा के कटे टुकड़े रख दें।
फिर आप ब्रेड की दूसरी स्लाइस लें और उस पर टोमेटो सॉस या लाल चटनी चटनी डालकर फैला लें।
इसके बाद आप इसके ऊपर कद्दूकस चुकंदर या टुकड़ों में काटकर रखें।
फिर आप इसके ऊपर मेयोनीज डाल दें।
इसके बाद आप इसको एक सादा ब्रेड से कवर कर दें।
फिर आप इसको बीच से तिकोनी शेप में काट लें।
अब आपका स्वादिष्ट रेनबो सैंडविच बनकर तैयार हो चुकी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Attri

First published on: Aug 08, 2022 04:51 PM