---विज्ञापन---

आतंकी हमले के बाद अलर्ट हुआ गृह मंत्रालय, जम्मू-कश्मीर में भेजे जाएंगे 1800 CRPF जवान

नई दिल्ली: राजौरी जिले में हाल ही में हुए दो आतंकी हमलों में आम लोगों के मारे जाने के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अतिरिक्त 18 कंपनियां भेजी जाएंगी। सीआरपीएफ की 18 कंपनियों – लगभग 1,800 कर्मियों – को मुख्य रूप से पुंछ और राजौरी जिलों में तैनाती के लिए जम्मू […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jan 4, 2023 18:03
Share :

नई दिल्ली: राजौरी जिले में हाल ही में हुए दो आतंकी हमलों में आम लोगों के मारे जाने के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अतिरिक्त 18 कंपनियां भेजी जाएंगी। सीआरपीएफ की 18 कंपनियों – लगभग 1,800 कर्मियों – को मुख्य रूप से पुंछ और राजौरी जिलों में तैनाती के लिए जम्मू क्षेत्र में भेजा जाएगा।

इनपुट्स के मुताबिक, सीआरपीएफ की आठ कंपनियां जल्द ही जम्मू-कश्मीर में तैनाती के नजदीकी स्थानों से तैनात की जाएंगी, जबकि सीआरपीएफ की 10 कंपनियां दिल्ली से भेजी जा रही हैं। सूत्र ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमले के बारे में खुफिया जानकारी के बीच गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी एक आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है।

---विज्ञापन---

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ऊपरी डांगरी गांव में रविवार शाम और सोमवार सुबह हुए दो अलग-अलग आतंकी हमलों में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

ताजा आतंकी हमले में राजौरी के ऊपरी डांगरी गांव में सोमवार सुबह एक संदिग्ध आईईडी विस्फोट के बाद दो बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एडीजीपी मुकेश सिंह ने लोगों को सतर्क किया क्योंकि राजौरी शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर ऊपरी डांगरी गांव के पास एक और संदिग्ध आईईडी देखा गया था।

---विज्ञापन---

अधिकारियों ने बताया कि धमाका उस घर के पास हुआ जहां रविवार शाम को हुई गोलीबारी की घटना में चार नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jan 04, 2023 06:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.