---विज्ञापन---

लुधियाना में नेपाली नौकरानी बनी लुटेरी, बुजुर्ग पति-पत्नी को बेहोश करके 7 लाख कैश, 22 लाख के गहने लेकर भागी

Ludhiana News: खबर लुधियाना से हैं जहां लुधियाना के अर्बन एस्टेट-2 इलाके में रहे एक परिवार के बुजुर्ग दंपत्ति को नशीला पदार्थ पिलाकर, नेपाली नौकरानी ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। वारदात में नेपाली युवती के 2 अन्य साथी भी शामिल रहे। तीनों ने वारदात के समय सीसीटीवी की तारें काट डालीं।उसने कारोबारी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 13, 2023 18:22
Share :
Ludhiana news, Punjab news , Crime News

Ludhiana News: खबर लुधियाना से हैं जहां लुधियाना के अर्बन एस्टेट-2 इलाके में रहे एक परिवार के बुजुर्ग दंपत्ति को नशीला पदार्थ पिलाकर, नेपाली नौकरानी ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। वारदात में नेपाली युवती के 2 अन्य साथी भी शामिल रहे। तीनों ने वारदात के समय सीसीटीवी की तारें काट डालीं।उसने कारोबारी और उसकी पत्नी को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर करीब साढ़े 7 लाख रुपए और 22 लाख रुपए के सोने के गहने चोरी कर लिए गए। वारदात में नेपाली युवती के 2 अन्य साथी भी शामिल रहे। तीनों ने वारदात के समय सीसीटीवी की तारें काट डालीं।

डेढ़ महीने पहले नौकरानी को रखा था काम पर

लुधियाना के अर्बन एस्टेट- 2 के इलाके में 60 वर्षीय भगवंत सिंह अपने परिवार सहित काफी टाइम से रह रहे हैं। 60 वर्षीय भगवंत सिंह की शेरपुर कलां में चेतक टूल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री है। घटना वाले दिन उनके बेटा, बहू और बच्चे विदेश घूमने गए थे, घर पर केवल भगवंत सिंह और उनकी पत्नी नरिंदर कौर ही थी। करीब डेढ़ महीने पहले भगवंत सिंह की पत्नी नरिंदर कौर ने ही घर में नेपाल के जिला सुनसरी के गांव बकलोरी की रहने वाली ससमिता राय को नौकरी पर रखा था। वह उनके घर में ही रहती थी। सारा टाइम घर में रहने वजह से नौकरानी धीरे-धीरे घर के सभी सदस्यों के बारें में जान गई थी, भगवंत सिंह के बेटे-बहू के गैरमौजूदगी में नौकरानी ने मौके का फायदा उठाया और घटना को अंजाम दिया। इस बीच उसने सुबह नाश्ते में नशीला पदार्थ पिला बेहोश कर दिया।

---विज्ञापन---

अपने 2 साथियों को बुलाकर दिया घटना को अंजाम

बुजुर्ग दंपती को बेहोश करने के बाद मौके का फायदा उठाकर, नौकरानी ने अपने 2 साथियों को भी घर पर बुला लिया। नौकरानी ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की तारें काट घटना को दिया अंजाम, अपने साथियों के साथ मिलकर अलमारियों से नकदी और सोने के गहनों सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। मौके पर पहुंची थाना फोकल पॉइंट के प्रभारी इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह पूरी वारदात का मुआयना किया, मामला दर्जकर पुलिस चोरों की तलाश कर रही हैं।

गुरुद्वारे से आने के बाद नाश्तें में पिलाया दूध

भगवंत सिंह अपनी पत्नी नरिंदर कौर समेत रोजाना की तरह सुबह 3 बजे उठकर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गए थे। गुरुद्वारें से करीब 7 बजे वापस आ गए। उन्होंने नौकरानी से रोज की तरह पीने के लिए दूध मांगा । दूध पीने के कुछ देर बाद ही वे बेहोश हो गए। इसी बीच नेपाली नौकरानी ने वारदात को अंजाम दिया, जब बर्तन धोने वाली नौकरानी ने आकर देखा कि दोनों बुजुर्ग बेहोश पड़े हैं, तो उसने पड़ोसियों को बुलाया और उनकी मदद से बुजुर्ग दंपत्ति को अस्पताल पहुंचाया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 13, 2023 06:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें