---विज्ञापन---

Bigg Boss 17: मुनव्वर की जीत से खुश नहीं ईशा, अंकिता की बजाए इसे बताया असली विनर

Isha Malviya Reaction on Munawar Faruqui Victory: बिग बॉस 17 की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम कर ली है। उनकी जीत के बाद जहां फैंस जश्न मना रहे हैं तो वहीं शो की कंटेस्टेंट रहीं ईशा मालवीय ने उनकी जीत पर निराशा जाहिर की है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 29, 2024 13:49
Share :
मुनव्वर फारुकी को विनर नहीं मानती ईशा मालवीय।

Bigg Boss 17: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने 105 दिन की लंबी जर्नी के बाद ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। जैसे ही होस्ट सलमान खान ने उन्हें विनर घोषित किया, सेट के बाहर लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया लेकिन ईशा मालवीय (Isha Malviya) चेहरे पर निराशा लेकर सेट से बाहर निकलीं। ईशा ने मुनव्वर को नहीं बल्कि अभिषेक कुमार को विनर की ट्रॉफी का असली हकदार बताया। हालांकि शो के बाकी कंटेस्टेंट्स और सेलेब्स मुनव्वर की इस जीत से काफी खुश नजर आए लेकिन

इसे ट्रॉफी का असली हकदार मानती हैं ईशा

बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले के बाद ईशा मालवीय ने मीडिया से बातचीत की जहां उन्होंने बताया कि वह किस सदस्य को बिग बॉस के सीजन 17 की ट्रॉफी का असली हकदार मानती हैं। ईशा ने कहा, ‘मुझे फिनाले में बहुत मजा आया। मैं दोबारा से शो के सेट पर गई ये बहुत अच्छी फीलिंग थी और मुनव्वर फैंस की बदौलत जीत गया। अच्छा है बधाई।’ ईशा ने आगे कहा कि, अगर मैं मुनव्वर और अभिषेक को कम्पेयर करूं तो मुझे अभिषेक की जर्नी ज्यादा डिजर्विंग लगती है। हालांकि ठीक है मुनव्वर भी अच्छा है। एक बार फिर से बधाई।’

---विज्ञापन---

अभिषेक रहे फर्स्ट रनरअप

गौरतलब है कि बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्ट थे। सबसे पहले विनर की रेस से अरुण माशेट्टी बाहर हुए। उनके बाद अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा विनर की रेस से बाहर हो गईं। अभिषेक कुमार फर्स्ट रनरअप रहे तो वहीं मन्नारा चोपड़ा सेकेंड रनरअप रहीं जबकि फैंस के ताबड़तोड़ वोट के बाद मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: फिक्स था Bigg Boss 17 का विनर? मुनव्वर फारुकी ने नेटिजन्स के सवालों पर तोड़ी चुप्पी

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 29, 2024 01:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.