IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम की कोशिश सीरीज में वापसी करने की है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबतें कम नहीं हो रही है। टीम के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन इस समय आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने उनका समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही मार्नस लाबुशेन फॉर्म में वापसी कर लेंगे।
‘बुमराह से रहना होगा सतर्क’
एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को जसप्रीत बुमराह से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि एडिलेड टेस्ट मैच में उन्हें पिंक बॉल टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले भारतीय गेंदबाजों से बचकर रहना होगा। गिलक्रिस्ट ने खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन के भी फॉर्म में लौटने का समर्थन किया है।
Australia got down to do the hard yards at the Adelaide Oval today. Steve Smith and Marnus Labuschagne, both searching for runs, batted in the nets.
---विज्ञापन---India will begin its pre-game routines tomorrow
✍️ @kcvblr #AUSvsIND | Details: https://t.co/sjZs4g37Qb pic.twitter.com/8y92ki9swq
— Sportstar (@sportstarweb) December 2, 2024
मार्नस लाबुशेन को लेकर कही ये बात
मार्नस लाबुशेन को लेकर बात करते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, “मार्नस पर क्रीज पर टिके रहने की जिम्मेदारी थी। उन्होंने 50 से अधिक गेंदों का सामना किया था। मेरे हिसाब से उन्होंने अच्छी कोशिश की थी। अगर आप टेस्ट मैच की एक पारी में औसतन 50 गेंदों का सामना करते हैं तो आप ज्यादातर समय सही होते हैं।” उन्होंने कहा, “वह रन बनाने का कोई तरीका नहीं ढूंढ पा रहा है और शायद आस्ट्रेलियाई टीम भी इस समय इसी दिक्कत से जूझ रही है।”
Marnus Labuschagne, averaging 13.66 in his last five Tests, hits the nets in Adelaide 🏏 pic.twitter.com/e0ujHFmYF5
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 3, 2024
उनकी तकनीक में नहीं है कोई दिक्कत
मार्नस लाबुशेन की तकनीक को लेकर बात उन्होंने कहा, “लाबुशेन की बल्लेबाजी में कोई तकनीकी समस्या नहीं है। मुझे यकीन है कि उनके आस-पास के लोग पहले से ही उसे ये बता रहे होंगे। गिलक्रिस्ट ने उन्हें सलाह देते हुए कहा। “अपनी ट्रेनिंग पर भरोसा करें, मैदान पर जाएं, गेंद को देखें और खेलें।”