---विज्ञापन---

शादी का भांडा फूटा तो Animal बन गया ब्वॉयफ्रेंड; सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को दांतों से काटा और फिर…

Social Media Influencer Priya Singh assault case : महाराष्ट्र के ठाणे में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के अधिकारी अनिल गायकवाड़ के बेटे पर जान से मार देने की कोशिश का आरोप लगाया है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Dec 16, 2023 19:12
Share :

ठाणे (महाराष्ट्र). महाराष्ट्र के ठाणे से एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसमें चार पुरानी दोस्ती को भुलाकर एक युवक जानवर (Animal) बन गया। उसने न सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड को दांतों से काटा, बल्कि बाद में कार से रौंद दिया। फिलहाल इस घटना की भुक्तभोगी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंंसर लड़की जिंदगी और मौत के दोराहे पर खड़ी हुई है। आरोपी एक सरकारी अफसर का बेटा बताया जा रहा है। उधर, इसी के साथ इस मामले में पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लग रहा है।

MSRDC के JMD अनिल गायकवाड़ के बेटे अश्चजीत पर है आरोप

न्यूज एजेंसी एएनआई के माध्यम से 26 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रिया सिंह ने बताया कि लगभग साढ़े चार साल पहले उसके महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के ज्वायंट मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल गायकवाड़ के बेटे अश्चजीत के साथ प्रेम संबंध बने थे। हम दोनों शादी करना चाहते थे। जब उसे अश्चजीत के पहले से शादीशुदा होने के बारे में पता चला और उसने इस बारे में बात की तो एक होटल के बाहर वह हैवानियत पर उतर आया। प्रिया सिंह की मानें तो 11 दिसंबर को अश्वजीत गायकवाड़ ने उसे न सिर्फ दांतों से काटा, बल्कि अपनी कार से कुचलकर जान से मार देने की कोशिश भी की। इस घटना में प्रिया के पेट, पीठ और बांह पर चोट आई हैं, वहीं दाहिना पैर भी टूट गया। इसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Nirbhaya Kand की वो तारीख, जिसने इतिहास में दर्ज कर दी इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना

पीड़िता बोली-गायकवाड़ फैमिली की ऊंची पहुंच नहीं होने दे रही कार्रवाई

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए प्रिया सिंह ने आरोप लगाया कि उसके प्रेमी अश्वजीत गायकवाड़ ने अपने किए को छिपाने के लिए अपनी ऊंची पहुंच को इस्तेमाल किया तो मजबूर होकर उसे सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात रखनी पड़ी। इस पोस्ट में प्रिया सिंह ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। उसने बताया कि उस पर जानलेवा हमले के मामले में कासारवडावली पुलिस का रवैया भी जिम्मेदार है। गायकवाड़ परिवार की पहुंच के कारण पुलिस ने  उसके प्रेमी अश्वजीत और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास जैसी कड़ी धाराएं नहीं लगाई, गिरफ्तारी तो और भी दूर की बात। हालांकि दूसरी ओर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रिया सिंह की तरफ से लगाए गए लापरवाही के आरोप को इनकार किया है और कहा है कि घटना की अभी गहनता से जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: संसद पर हमले के आरोपियों का खुलासा चौंकाने वाला, बोले- हम आत्मदाह करना चाहते थे, लेकिन…

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Dec 16, 2023 07:02 PM