---विज्ञापन---

Uncategorized

Healthy Breakfast Tips: ये 3 इंडियन ब्रेकफास्ट हैं ग्लूटेन-फ्री, हर रोज इनसे कर सकते हैं दिन की शुरुआत  

Healthy Breakfast Tips: अगर आप अपने सुबह के नाश्ते में ग्लूटेन फ्री फूड को शामिल करते हैं, तो इसके एक नहीं बल्कि कई सारे फायदे हो सकते हैं। इसे खाने के आपका वजन कंट्रोल में रहता है। साथ ही पेट से जुड़ी बीमारियां भी दूर रहती हैं।  

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Mar 17, 2025 18:33
Healthy Breakfast Tips
Healthy Breakfast Tips

Healthy Breakfast Tips: नाश्ता दिन का पहला फूड होता है। ये खाना हेल्दी, क्रेविंग को कम करने वाला और टेस्टी हो तो इसका मजा ही कुछ और है। हाल के दिनों में, लोग नाश्ते के लिए किसी भी चीज में  समझौता नहीं करना चाहते हैं। इसी के कारण आज से समय में लोग ग्लूटेन फ्री फूड खाना पसंद करते हैं। ग्लूटेन फ्री फूड खाने से वजन घटाने में मदद मिलती और आप पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रहते हैं। इन्हें नाश्ते में शामिल करना आपके दिन की शुरुआत हेल्दी तरीके से किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि इसके लिए आप किन-किन फूड को डाइट में शामिल कर सकते हैं?

साबूदाना खिचड़ी

साबूदाना खिचड़ी ग्लूटेन फ्री फूड है, जिसे लोग व्रत के दौरान खाना पसंद करते हैं। खास तौर पर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और भारत के अन्य हिस्सों में भी इसे खाया जाता है। इसे बनाने के लिए  साबूदाना भिगोया जाता है और बाद में आलू, मूंगफली और हल्के मसालों जैसे जीरा, धनिया और हरी मिर्च के साथ पकाया जाता है। साबूदाना कोमल और चबाने में आसान होता है। यह नाश्ते के लिए एक काफी हेल्दी, टेस्टी और प्रोटीन से भरपूर होता है।

---विज्ञापन---

बेसन चिल्ला

बेसन चीला नाश्ते के लिए एक आसान और ग्लूटेन फ्री फूड है। इस डिश को बनाने के लिए को बेसन में पानी, हल्दी, मिर्च और जीरा और धनिया जैसे मसाले मिलाकर तैयार किया जा सकता है। इसे और भी सेहतमंद बनाने के लिए इसमें प्याज, गाजर, शिमला मिर्च, हरी बीन्स, टमाटर और पालक जैसी सब्जियां मिलाएं। इसके बाद बैटर को तवे पर फैलाकर पैन में मसालेदार और टेस्टी चीला बनाएं, जो बाहर से कुरकुरे और अंदर से नरम होते हैं। इसे पुदीने की चटनी या दही के साथ परोसा जा सकता है।

---विज्ञापन---

इडली

इडली एक खास दक्षिण भारतीय नाश्ता है और इसमें ग्लूटेन नहीं होता। इडली नरम, भाप से पकाए गए चावल के केक जैसे होते हैं, जो चावल और उड़द दाल के घोल से बनाए जाते हैं। भाप से पकाई गई इडली प्रोबायोटिक्स से भरपूर होती है। ये आसानी से पच जाता है और ये आपके वजन को भी कंट्रोल रखने में मदद कर सकती है। इसे आप आमतौर पर नारियल की चटनी और सांभर के साथ खा सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Mar 17, 2025 06:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.