Dominique Boutonnat Gets 3 Year Jail Over Sexual Assault Of Godson: फ्रांस की प्रमुख सिनेमा संस्था के मुखिया डोमिनिक बूटोनात को शुक्रवार को 2020 में अपने गोडसन के यौन शोषण के दोषी पाए जाने के बाद तीन साल की कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा 2 साल तक उन्हें सस्पेंड भी रखा जाएगा।
इस फैसले के तुरंत बाद बूटोनात ने बयान जारी करते हुए घोषणा की कि वो राष्ट्रीय सिनेमा केंद्र के मुख्य पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
बूटोनात नहीं रख पाएंगे पीड़ित से संपर्क
पेरिस के नानतेरे क्रिमिनल कोर्ट ने बताया कि वो एक साल की कारावास अपने घर पर इलेक्ट्रॉनिक ब्रेसलेट पहन कर बिता सकेंगे। 54 साल के बूटोनात को तीन साल तक पीड़ित से किसी भी संपर्क की कोई इजाजत नहीं होगी।
कोर्ट की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि पीड़ित का पक्ष ज्यादा मजबूत था और बूटोनात का पक्ष कमजोर साबित हुआ है। हालांकि बूटोनात ने अपनी बे-गुनाही की बात कही है और साथ ही वो इस फैसले के खिलाफ अपील भी करेंगे।
साल 2020 में हुआ था यौन शोषण
आपको बता दें गोडसन ने साल 2020 में ग्रीस की छुट्टियों के दौरान बूटोनात पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था, तब उसकी उम्र 19 वर्ष थी। पीड़ित की मानें तो बूटोनात ने जबरदस्ती उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश की। वहीं बूटोनात ने कोर्ट में कहा कि पीड़ित ने खुद ही उसके गाल पर किस करने की कोशिश की थी। उन्होंने किसी की तरह के यौन शोषण के होने से साफ इनकार किया है।
2022 में राष्ट्रीय सिनेमा केंद्र के मुख्य बने बूटोनात
आपको बता दें बूटोनात के खिलाफ यौन शोषण के मामले की जांच फरवरी, 2021 में शुरू हो गई थी जबकि जुलाई 2022 में उन्हें सरकार ने फिर से राष्ट्रीय सिनेमा केंद्र का मुख्य बना दिया गया।
पीड़ित के वकील कैरोलिन टोबी ने कहा- ‘यह मामला यौन उत्पीड़न का है जो कोर्ट में साबित हो गया है’। इस महीने की 14 जून को पीड़ित ने बूटोनात के लिए तीन साल की जेल की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: Netflix के ‘जीतू भैया’ को Prime Video के ‘सचिव जी’ ने छोड़ा पीछे, नंबर 1 पर ये बड़ी सीरीज