Lucknow News: लखनऊ शहर के गोमती नगर स्थित समिट बिल्डिंग में एंट्री के दौरान रविवार को लोगों के बीच हंगामा हो गया। समिट बिल्डिंग में क्लब में एंट्री के दौरान नशे में धुत एक युवक और बाउंसरों के बीच धक्का-मुक्की हुई। एंट्री न होने से गुस्सायें युवक ने वहीं पास लगे शीशे पर अपना हाथ मार दिया। शीशा हाथ में लग जाने से इससे उसके हाथ में काफी चोट आई। काफी खून निकलने के बावजूद वह सीढ़ियों पर ऐसे ही घुमता रहा।
आखिरी में ग्राउंड फ्लोर पर आया, तो ब्लड निकलने के चलते उसकी हालत काफी गंभीर हो गई थी। वह समिट बिल्डिंग के बाहर ही लेट गया। सूचना पर कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको वहां से हटाया। इसके बाद इसको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरी घटना बिल्डिंग में लगे CCTV कैद हो गई।
फर्श पर खून देखकर लोग घबरा गये
एंट्री के दौरान हुए झगड़े के बाद समिट बिल्डिंग में किसी ने फायरिंग की अफवाह उड़ दी। जिससे क्लब में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दरअसल क्लब की बिल्डिंग की सीढ़ियों से लेकर नीचे ग्राउंड फ्लोर की फर्श पर खून ही खून दिख रहा था। फर्श पर खून देखकर किसी ने अफवाह फैला दी, कि लड़के और लड़कियों के बीच विवाद में गोलियां चलने से किसी के घायल होने की अफवाह फैल गई, अचानक गोली चलने की खबर सुनकर क्लब में भगदड़ मच गयी, लेकिन कुछ देर बाद ही स्थिति साफ हो गई। । इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रात 12 बजे तक समिट के क्लबों को बंद करा दिया।
21 साल से कम उम्र के लोगों को परेसी जाती शराब और दारू
यह पहला बार नहीं है, कि जब लखनऊ की समिट बिल्डिंग में विवाद हुआ हो। समिट बिल्डिंग में अक्सर इस तरह के विवाद होते रहते है। यहां के क्लब में 21 साल से कम उम्र के लोगों को आसानी से शराब और दारू परोसी जाती है। इसमें पुलिस से लेकर आबकारी विभाग की जिम्मेदारी है कि ऐसा न हो लेकिन उसके बाद भी कम उम्र के बच्चों को शराब दी जाती है। बता दें कि इस बिल्डिंग के क्लब मालिकों ने रात 2 बजे तक शराब परोसने का लाइसेंस ले रखा है।
हर दिन होता है विवाद
यहांअक्सर लडाई झगडें को देखते हुए पुलिस चौकी बनाई गई थी। लेकिन यहां की पुलिस आंख बंद करके काम करती है। स्थिति यह है कि रात 11 बजे पुलिस के लोग बिल्डिंग में आते तो हैं, लेकिन उनके रहने का कोई असर क्लब मालिक या वहां आने वालों पर नहीं पड़ता है। यहां कोई ऐसा दिन नहीं जब विवाद न होता हो। पिछले दिनों यहां वकील और एक क्लब के स्टाफ के बीच में भी विवाद हुआ था।