Indian Railways Issued New rule: भारतीय रेल ने लोगों को रेल यात्रा के दौरान किसी भी तरह की समस्या से ना हो, इसके लिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई नियम बनाए हैं। रेलवे के नियमों का पालन करना सभी यात्रियों की जिम्मेदारी है। लेकिन अगर आप इसका उल्लंघन करते हैं, तो जुर्माना भरना पड़ता है। यात्रियों को यात्रा तक टिकट संभालकर रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आईआरसीटीसी के ई-टिकट की तरह विंडो टिकट भी मोबाइल के मैसेज पर मान्य होगा। इससे यात्रियों को न तो टिकट के खो जाने का डर रहेगा और न ही खो जाने पर आधा पैसा देकर दोबारा टिकट बनवाने के लिए परेशान होना पड़ेगा। रेलवे जल्द ही यह नियम लागू करने की तैयारी में है।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के आने से अहम बदलाव
रेलवे में विंड़ो टिकट को लेकर बदलाव किया गया है, जैसे आईआरसीटीसी द्वारा बुक कराया टिकट सिर्फ मैसेज पर ही मान्य हो जाता है, उसी तरह रेलवे काउंटर से टिकट लेने पर टिकट का मैसेज आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा। मोबाइल पर टिकट दिखाकर आप ट्रेन से आ- जा सकते है, और आपकों टिकट के लिए लंबी- लंबी लाइनों में भी लगना पड़ेगा। एआई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम के आरक्षण में आने के बाद से रेलवे में कई अहम बदलाव होंगे।टिकटिंग सिस्टम के बदल जाने से यात्रियों को टिकट खोने जाने या घर पर छूट जाने जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पडे़गा।
यह भी पढ़े:दिल्ली-NCR और UP के लोगों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने जारी किया नई ट्रेन का रूट और टाइम शेड्यूल
आईआरसीटीसी से टिकटों की सबसे ज्यादा बुकिंग
वर्तमान समय यात्री टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी से करते है। बुकिंग में आईआरसीटीसी की 70 फीसदी हिस्सेदारी है तो वहीं रेल विंडो से जारी होने वाली टिकट 30 फीसदी है। रेलवे टिकट काउंटर चार्ट बनने के बाद भी अगर प्रतीक्षा सूची में है तब भी टिकट निरस्त नहीं होता है। वहीं ई-टिकट में वेटिंग टिकट कंफर्म न होने की स्थिति में खुद ही निरस्त हो जाता है।