---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dheeraj kumar Death: धीरज कुमार के निधन पर पहली बार क्या बोला परिवार? 50 साल तक इंडस्ट्री में रहे एक्टिव

Dheeraj kumar family statement and last rites: अभिनेता-निर्माता निर्देशक धीरज कुमार के निधन से टीवी-सिनेमा जगत से जुड़े लोगों को गहरा सदमा पहुंचा है। धीरज कुमार पिछले करीब 50 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव थे। मुंबई के एक अस्पताल में आज जब उनका निधन हुआ तो परिवार ने पहला बयान जारी किया। वहीं, धीरज कुमार के अंतिम संस्कार पर भी पहला अपडेट सामने आया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Jul 15, 2025 19:01
Dheeraj Kumar
धीरज कुमार का निधन हो गया है। (Photo Credit- Instagram)

Dheeraj kumar family statement and last rites: रोटी कपड़ा और मकान फेम अभिनेता धीरज कुमार का अंतिम संस्कार 16 जुलाई को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। धीरज कुमार के निधन पर परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ‘वह हमेशा हंसते रहते थे, एक सच्चे सज्जन व्यक्ति थे’। “वह हमेशा हंसते रहते थे, हमेशा सहयोग देते थे और हमेशा अपने परिवार , दोस्तों और पूरी इंडस्ट्री के लिए मौजूद रहते थे।

धीरज कुमार एक सच्चे सज्जन, कई लोगों के लिए पितातुल्य, मित्र और मार्गदर्शक थे। उन्हें न केवल एक अभिनेता के रूप में, बल्कि एक मार्गदर्शक, एक सौम्य आत्मा और एक सच्चे सज्जन के रूप में भी याद किया जाएगा। हम इस कठिन समय में उनकी प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद करते हैं। “उन्होंने सिनेमा और टेलीविजन जगत में पांच दशक से अधिक समय तक काम किया और एक लोकप्रिय हस्ती रहे।

---विज्ञापन---

शनिवार को अस्पताल में हुए थे दाखिल

कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के डाक्टरों के मुताबिक, धीरज कुमार का निधन निमोनिया बीमारी के चलते हुआ। बीते शनिवार को उन्हें बुखार, सर्दी और खांसी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी उम्र के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था।” मंगलवार यानि आज उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली। दिग्गज अभिनेता का अंतिम संस्कार बुधवार को पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। बहुत कम लोग जानते होंगे कि धीरज कुमार ने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम टैलेंट हंट प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट के रूप में रखा था।

यह भी पढ़ें: Dheeraj Kumar का अंतिम संस्कार कब और कहां? फ्यूनरल से जुड़ी जानकारी आई सामने

धीरज कुमार के बेटे का नाम आशुतोष, परिवार की पहचान गोपनीय

अभिनेता-निर्माता निर्देशक धीरज कुमार के परिवार में केवल बेटे आशुतोष का सामने आया है। बाकी परिवार की पहचान गोपनीय रखी गई है। 39 साल पहले धीरज कुमार ने क्रिएटिव आई नाम से प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी। इसी कंपनी के बैनर तले लोक फेमस सीरियल ओम नमः शिवाय, श्री गणेश, घर की लक्ष्मी बेटियां, इश्क सुभान अल्लाह, रिश्तों के भंवर में उलझी नियति और अदालत का निर्माण हुआ। इससे पहले धीरज कुमार पंजाबी सिनेमा में एक उल्लेखनीय हस्ती थे, जिन्होंने 1970 से 1984 तक 20 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। इसके अलावा मनोज कुमार की फिल्म रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति, हीरा पन्ना और सरगम में सह एक्टर के रूप में काम किया।

यह भी पढ़ें: कौन थे दिग्गज एक्टर Dheeraj Kumar? जिन्होंने TV को दिए 30 से ज्यादा पॉपुलर शोज; निमोनिया ने छीन ली सांसें

First published on: Jul 15, 2025 06:25 PM

संबंधित खबरें