YouTube में ट्रेंड हो रहे ये 5 वीडियो, टॉप में RARE INDIAN STREET FOOD, कुछ घंटों में मिले 8.7 मिलियन व्यूज
YouTube Trending Videos Today: गूगल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सर्च इंजन साइट YouTube पर आए दिन कोई न कोई वीडियो ट्रेंड होता रहता है। सभी YouTuber की इच्छा होती है कि उनकी वीडियो टॉप ट्रेंड में आए, लेकिन ऐसा होता नहीं है। आज भी YouTube पर कई वीडियो ट्रेंड कर रही हैं। इनमे से जो वीडियो सबसे टॉप पर चल रहा है, उस पर कुछ घंटों में 8.7 मिलियन व्यूज आ गए हैं। वहीं, टॉप सेकेंड पर चलने वाली वीडियो पर कुछ ही समय में 2.6 मिलियन व्यूज आ गए हैं। चलिए आपको आज YouTube पर ट्रेंड हो रहे टॉप 5 वीडियो के बारे में बताते हैं...
1. कैरीमिनाटी (Carryminati)
YouTube के टॉप ट्रेंड पर लोगों के फेवरेट कैरीमिनाटी छाए हुए हैं। कैरीमिनाटी का नया वीडियो 'RARE INDIAN STREET FOOD' टॉप पर चल रहा है। इसमें कैरीमिनाटी INDIAN STREET FOOD व्लॉगर्स को रोस्ट करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 8.7 मिलियन बार देखा जा चुका है।
2. स्ले पॉइन्ट (Slayy Point)
टॉप सेकेंड पर ट्रेंड होने वाला वीडियो स्ले पॉइन्ट (Slayy Point) का है। स्ले पॉइन्ट के नये वीडियो 'When a Desi Visits Singapore' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में स्ले पॉइन्ट के भाई-बहन की जोड़ी का ये वीडियो भारतीयों के 'Singapore' ट्रिप के अनुभव के बारे में हैं। इस वीडियो को अब तक 2.6 मिलियन बार देखा जा चुका है।
3. स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल (Harsh Gujral)
YouTube के ट्रेंड में तीसरे नंबर पर स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल (Harsh Gujral) छाए हुए हैं। उनका नया वीडियो 'Wedding Ka Season' इस समय खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक दिन के अंदर 1.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
4. Ishq Murshid - Episode 12
YouTube के ट्रेंड के चौथे नंबर पर पाकिस्तानी सीरियल Ishq Murshid का 12वां एपिसोड है। इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 9.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
5. स्टैंडअप कॉमेडियन आकाश गुप्ता (Aakash Gupta)
YouTube के पांचवें नंबर पर स्टेंडअप कॉमेडियन आकाश गुप्ता (Aakash Gupta) का वीडियो है। लोग उनके नए वीडियो 'My First Euro Trip' को लोग खूब पसंद कर रहे है। 2.5 मिलियन व्यूज के साथ ये वीडियो YouTube पर पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.