TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Viral Video: मस्ती करने का था मन, सांड के साथ खेलने लगा, फिर क्या हुआ, देखें वीडियो

Viral Video: अकसर सड़क चलते सांड को देख लोग अपना रास्ता बदल लेते हैं। सांड से दूर रहने में ही लोग अपनी भलाई समझते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक सांड के साथ खेलते हुआ नजर आ रहा है। https://twitter.com/buitengebieden/status/1593631994419838979?s=20&t=JmWLdQwZht18rqDwQR6wPg दरअसल, युवक का खेलने का मन […]

युवक के साथ सांड
Viral Video: अकसर सड़क चलते सांड को देख लोग अपना रास्ता बदल लेते हैं। सांड से दूर रहने में ही लोग अपनी भलाई समझते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक सांड के साथ खेलते हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, युवक का खेलने का मन किया। उसका मस्ती करने का मन था। फिर क्या था वह सांड के साथ ही खेलने लगा। वायरल वीडियाे में युवक सांड की तरफ प्लास्टिक का ड्रम उछालता है। फिर सांड भी उस ड्रम को सींग से समाने से मारकर युवक की तरफ धकेलता है। इस Viral Video पर अब तक 4.5 मिलियन व्यू हो चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग इस पर कमेंट कर रहें हैं। 1500 से अधिक लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। एक ने कहा क्या यह युवक के साथ ही सोता है। किसी ने युवक की दिलेरी पर उसकी तारीफ की। 29.6k लोग इस वीडियो को रिट्वीट कर चुके हैं। 245.7k लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो में सांड भी युवक का साथ एन्जॉय कर रहा है। वह भी भाग-भागकर उसके साथ खेलता हुआ दिख रहा है। युवक व सांड दोनों के बीच की जुगलबंदी काफी बढ़ियां दिख रही है। वीडियो में यह एक फार्म हाउस दिख रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.