---विज्ञापन---

Watch Video: प्री-वेडिंग शूट के लिए कपल का धमाकेदार डांस, ‘बैंग बैंग’ गाने को किया रीक्रिएट

young Couple pre-wedding shoot recreates Bang Bang song: सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस गाने को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 30, 2023 13:31
Share :
young Couple pre-wedding shoot recreates Bang Bang song

Couple pre-wedding shoot recreates Bang Bang song Hrithik Roshan Katrina Kaif: एक युवक और युवती ने अपनी शादी के लिए प्री-वेडिंग शूट कराया है, जो चर्चा में है। शादी करने वाली जोड़ी ने ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ के गाने ‘बैंग-बैंग’ को रिक्रिएट किया है। कपल ने गाने पर धमाकेदार डांस किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल ‘शादीविश’ पर शेयर किया गया है। ‘बैंग-बैंग’ गाने को कपल ने बखूबी रिक्रिएट किया है। कपल ने गाने के हू-ब-हू स्टेप्स करने की कोशिश की है। साथ ही वीडियो को शूट करने वाले कैमरामैन ने भी बेहतरीन काम किया है। बैकग्राउंड सीन्स से लेकर को-डांसर्स ने गाने को और खूबसूरत बना दिया है।

---विज्ञापन---

कपल ने रिक्रिएट किए गए इस गाने में लगभग उसी तरह के कॉस्ट्यूम्स पहने हैं, जो ऑरिजिनल गाने में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ ने पहना है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस गाने को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है, जबकि 18 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाने को रिक्रिएट करने वाले कपल ने बताया कि हम अपने प्री-वेडिंग शूट को थोड़ा अलग और यादगार बनाना चाहते थे। हम अन्य कपल की तरह रोमांटिंक फोटोज क्लिक नहीं कराना चाहते थे, इसलिए हमने इस गाने को रिक्रिएट करने की सोची। वीडियो में दिख रहे जोड़े की पहचान करण कश्यप और साक्षी कश्यप के रूप में की गई है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 30, 2023 01:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें