TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

पानी में सिक्का डालने की जगह महिला ने किया कार्ड स्वाइप; ‘डिजिटल वर्ल्ड’ का मजेदार वीडियो वायरल

Women Swipe Card in Water: पानी में सिक्का डालने की जगह एक महिला पानी में कार्ड स्वाइप कर रही है, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

पानी में कार्ड स्वाइप करती महिला
कई देशों में पवित्र नदियों और पानी के कुंड में सिक्के डालने की परंपरा है, हालांकि आज के डिजिटल लोगों के पास सिक्के की भारी कमी होती है। आजकल लोग 'डिजिटल' हो चुके हैं, उनके कैश में पैसे ही नहीं होते तो सिक्के कहां से रखेंगे। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला पानी में सिक्का डालने की जगह कार्ड स्वाइप कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोगों का समूह घूमने पहुंचा है, जहां कुछ लोग एक पानी के कुंड में पैसे डाल रहे हैं लेकिन एक महिला के पास पैसे नहीं थे तो उसने अपने बैग से कार्ड निकला और पानी में स्वाइप कर दिया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की खूब मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ने मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि अब ये कैसे पता लगाया जाए कि यह पेमेंट कन्फर्म हो गया है। एक ने लिखा कि मैंने इस वीडियो को कई बार देखा और मेरी हंसी नहीं रुक रही है। एक ने लिखा कि कमाल है, ये लड़की सिक्का डालने की जगह, अपना कार्ड स्वाइप कर रही है वो भी पानी में। एक X यूजर ने लिखा कि लोग कहते हैं कि कुछ अलग करो, लो इसने सबसे अलग ही कर दिया। एक ने लिखा कि आजकल सब मॉर्डन होते जा रहे हैं। वाह रहे डिजिटल वर्ल्ड। एक ने लिखा कि आज कल लोग इतने डिजिटल हो गए, सोच कर देखो, आने वाले समय में क्या होगा? एक ने लिखा कि किसी को अपना QR कोड लगा देना चाहिए और पेमेंट करने के लिए कहना चाहिए। यह भी पढ़ें : 10 रुपये के पैकेट में मिले 5 चिप्स! फोटो हो रही वायरल बता दें कि इस वीडियो को @HumansNoContext नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को 10 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। 42 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, हजारों की संख्या में लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।


Topics:

---विज्ञापन---