---विज्ञापन---

Watch Video: अमेरिका में औरतें बनीं जोम्बी, वीडियो देखकर डर जाएंगे आप

Women become zombies in America: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई सारी औरतें जोम्बी (लाश) के रूप में सड़कों पर डांस कर रही हैं। जो देखने में बहुत डरावनी लगती हैं।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 25, 2023 00:32
Share :
Watch Video: अमेरिका में औरतें बनीं जोम्बी, वीडियो देखकर डर जाएंगे आप

Women become zombies in America: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर कभी हम हैरान रह जाते हैं तो असमंजस में पड़ जाते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसा ही वीडियो देखने को मिला है। जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि यह लोग ऐसा भेष क्यों बनाए हुए हैं या इन्हें कौनसी बीमारी हो गई है। इस वीडियो में कई सारी औरतें जोम्बी (लाश) के रूप में सड़कों पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। ये सभी बेहद डरावनी नजर आ रही हैं।

वीडियो देखकर डर जाएंगे आप

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई सारी औरतें जोम्बी (लाश) के रूप में सड़कों पर डांस कर रही हैं। जो देखने में बहुत डरावनी लगती हैं। ‘लाश’ का भेष धारण कर ये सभी महिलाएं माइकल जैक्सन के गाने ‘थ्रिलर’ पर डांस करती हुईं देखी जा सकती हैं। हालांकि, कुछ देर बाद लोगों को अहसास हुआ कि ये हैलोवीन के पहले का माहौल है लेकिन ये सबकुछ सिर्फ हैलोवीन से जुड़ा हुआ नहीं था बल्कि एक अच्छे और खासे जरूरत के लिए इन औरतों ने ये रूप लिया हुआ था। बहरहाल अगर, कोई बिना कुछ जाने अगर कोई इन्हें देखे तो डर जाए।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Good News Movement (@goodnews_movement)

ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च फंड इकट्ठा करने के लिए बनती हैं औरतें जोम्बी

बता दें कि औरतों के इस ग्रुप में सभी मां हैं, जो खुद को ‘मोम्बीज़’ कहती हैं, और ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च फंड इकट्ठा करने के लिए हर साल इस तरह का डांस आयोजित करती हैं। ये औरतें साल 2016 से ऐसा जोम्बी का रूप धारण कर ऐसा कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर गुडन्यूज मूवमेंट पेज से अपलोड इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि मोम्बीज़! हर साल कनेक्टिकट की सैकड़ों पर मोम्बीज कैंसर अनुसंधान के लिए धन जुटाने के लिए जोम्बीज के रूप में तैयार होकर परफॉर्म करती हैं।

इस वीडियो को इंस्टग्राम पर लाखों बार देखा जा चुका है। वहीं, 50 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है। इसके साथ ही सैकड़ों लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं। वीडियो देख एक यूजर ने लिखा कि यह मजेदार पहल है और इसके पीछे का महत्वपूर्ण संदेश बहुत पसंद आया। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि मैं मोम्बीज बनना चाहती हूं! ये कितना मजेदार है! तीसरे शख्स ने कमेंट कर लिखा कि मुझे ऐसा करना अच्छा लगेगा! क्या सही आइडिया है!

HISTORY

Written By

khursheed

First published on: Oct 25, 2023 12:29 AM
संबंधित खबरें