---विज्ञापन---

रेस्तरां कर्मचारी पर महिला ने फेंका गर्म खाना, कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा; अब करनी पड़ेगी ये नौकरी

Court Gave A Unique Punishment: सितंबर में महिला का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक रेंस्तरा कर्मचारी पर गर्म खाना फेंकती दिखाई दी थी , अब कोर्ट ने अनोखी सजा सुनाई है।

Edited By : Avinash Tiwari | Dec 27, 2023 19:00
Share :
Photo Source: Pexels

Court Gave A Unique Punishment: अमेरिका में एक महिला को कोर्ट ने अजीब सजा सुनाई है। महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह एक रेस्टोरेंट में कर्मचारी पर गर्म खाना फेंकती दिखाई दी थी। वीडियो वायरल होने के बाद महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी, उस पर केस चला और हाल ही में कोर्ट ने उसे अजीब सजा दी है।

क्या है पूरा मामला ?

6 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, ओहियो के एक रेस्टोरेंट में रोज़मेरी हेने नाम की 39 साल की महिला खाना खाने पहुंची थी। चिपोटल रेस्टोरेंट की वर्कर एमिली रसेल ने जब हेने को खाना दिया तो उसे पसंद नहीं आया और दोनों में मामूली कहासुनी हो गई। इससे आक्रोशित हेने ने एमिली रसेल पर गर्म खाना फेंक दिया था। घटना 5 सितंबर को हुई थी।

---विज्ञापन---

वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया था और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। हाल ही में कोर्ट ने इस मामले की सजा सुनाई है और यह सजा अनोखी और अजीब भी है। कोर्ट ने रोज़मेरी हेने को इस मामले में दोषी पाया और पूछा कि “क्या आप उसके स्थान पर दो महीने तक नौकरी करेंगी और यह सीखेंगी कि लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है या आप तीन महीने जेल में रहना चाहती हैं?

---विज्ञापन---

महिला ने रेस्टोरेंट कर्मचारी की जगह काम करने के लिए हामी भर दी। इसके बाद कोर्ट ने 30 दिन की जेल और दो महीने के लिए रेस्टोरेंट में काम करने का फैसला सुनाया। कोर्ट ने यह भी कहा कि काम करने से पहले हेने को कोर्ट से परमिशन लेनी होगी और हफ्ते में कम से कम 20 घंटे काम करना ही होगा।पीड़ित एमिली रसेल ने बताया कि वह इस घटना के बाद सदमे में थी, अब वह हेने को सजा सुनाए जाने से खुश है। उसने कहा कि कम से कम अब वह रेस्टोरेंट में काम करेगी और यह समझेगी कि उसे कैसा व्यवहार करना चाहिए।

सजा सुनाने वाले जज टिमोथी गिलिगन ने बताया कि हेने को अपने किए पर उतनी शर्मिंदगी नहीं है, जितनी उसे होनी चाहिए। वह कोर्ट में जेल में मिलने वाले खाने की शिकायत कर रही थी। और अपनी हरकत के लिए माफी भी मांग रही है और जो किया था उसे जायज भी ठहरा रही थी।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Dec 27, 2023 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें