Woman pulls Eyes Out: आपने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का नाम तो सुना ही होगा? इसमें उन्हीं लोगों का नाम शामिल होता है जो अपने अलग काम के लिए जाने जाते हैं। अनोखे कारनामे ही हैं जिनकी वजह से लोगों के नाम ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनता है। आपने कई सारे ऐसे कारनामों के बारे में सुना होगा जो रेयर होते हैं। लेकिन कभी ये सुना है कि किसी महिला ने अपनी दोनों आंखें बाहर निकाल दी हों। क्या सुनकर आपको भी कुछ हैरानी हुई है न! हमें भी हुई थी और यकीन भी नहीं हुआ था। लेकिन जब वीडियो अपनी आंखों से देखा तो पता चला कि ये तो सच है। हमें पता है कि आप भी यही सोच रहे होंगे कि अरे छोड़ो… ऐसा भी कभी होता है क्या? चलिए यकीन नहीं तो आप भी देख लीजिए अपनी आंखों से।
कौन है वो महिला जो आंखें निकाल लेती है बाहर
हम जिस महिला की बात कर रहे हैं उनका नाम है किम गुडमैन। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो है जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे वो अपनी आंखों को बाहर निकाल लेती हैं। उन्होंने सेट पर सैकड़ों की भीड़ में ऐसा किया तो शुरुआत में तो सभी की चीख निकल पड़ी।
यह भी पढ़ें:भगवान शिव के श्राप से रातों-रात खाली हुआ गांव, जानें बिनसर महादेव मंदिर की रोचक कहानी
कैसे कर लेती हैं वो ये कारनामा
किम गुडमैन से जब पूछा गया कि वो ऐसा कैसे कर लेती हैं तो उन्होंने बताया कि ये तो उन्हें भी नहीं पता। हां उनका अपनी आंखों पर पूरा कंट्रोल है जिस वजह से वो ऐसा कर पाती हैं। किम के इस अजब से कारनामे ने सभी को हैरान कर दिया क्योंकि ऐसा पहले कभी भी नहीं देखा कि कोई अपनी आंखों को बाहर निकाल सके। ये तो आप सभी जानते ही हैं कि आंखें हमारे शरीर का सबसे सेंसिटिव पार्ट होती हैं।
कितनी आंखें निकाल लेती हैं बाहर
अब ये भी जान लेते हैं कि किम गुडमैन अपनी आंखें कितनी बाहर निकाल लेती हैं। जब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सेट पर उनसे पूछा गया कि आप कितनी इंच आंखें बाहर निकाल लेती हैं तो उन्होंने कहा पता नहीं। फिर सेट पर ही मेजरमेंट किया गया तो रिजल्ट देख सभी हैरान हो गए। दरअसल किम गुडमैन अपनी आंखों को 11 मिलीमीटर (0.43 इंच) तक बाहर निकाल लेती हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि हर किसी के लिए ये कर पाना संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें: आंख से दूध निकालने वाला कौन? जिसने गिनीज बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया नाम