Instagram Viral Reel : कर्नाटक की एक महिला केरल घूमने पहुंची थी, इसी दौरान उसका फोन गायब हो गया, जिसकी तलाश के लिए करीब सात घंटे तक ऑपरेशन चलाया और यह ऑपरेशन तब तक चला, जब तक कि महिला का iphone मिल नहीं गया। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
फोन की तलाश में लगे साथ घंटे
कर्नाटक के रिजॉर्ट के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि हमारे शैलेट में रहने वाली कर्नाटक की महिला का 150000 का आईफोन समुद्र तट पर बड़ी चट्टानों के बीच गिर गया। काफी देर मेहनत के बाद भी वो मिला नहीं। इसके बाद केरल फायर और रेस्क्यू कर फोन को निकालने में सात घंटे लग गए।
दस लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
घटना का वीडियो @antiliyachalets नाम के अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को एक लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं जबकि दस लाख से अधिक लोग वीडियो को देख चुके हैं। इस वीडियो के कमेंट्स कर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दें रहे हैं। जिसमे लोगों की राय बंटी हुई दिखाई दे रही है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
क्या ये पैसो की बर्बादी नहीं है?- लोगों ने उठाए सवाल
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि मैं यह देखकर हैरान हूं कि रेस्क्यू करने वाली टीम का उपयोग मोबाइल फोन की तलाश में किया जा रहा है। एक ने लिखा कि मुझे लगा कि कोई जानवर नीचे फंस गया है लेकिन ये तो कमाल है। एक ने लिखा कि ये हमारे पैसों की बर्बादी के अलावा और कुछ नहीं है। एक ने लिखा कि ये ना सिर्फ पैसों की बर्बादी है बल्कि संसाधनों की बर्बादी है।
यह भी पढ़ें : प्रेमिका के साथ आशिकी कर रहे थे DSP, तभी आ गई पत्नी; सरकारी आवास बना ‘अखाड़ा’
एक ने लिखा कि इतनी खराब रील मैंने अपने पूरे जीवन में कभी नहीं देखी। एक ने लिखा कि पता नहीं कैसे लोग इसे पसंद कर रहे हैं, इसके लिए तो अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि महिला को माफ़ी मांगनी चाहिए कि उसने डिपार्टमेंट का गलत इस्तेमाल किया, रील बनवाई। रेस्क्यू टीम के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए।