---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

अकेले हनीमून पर क्यों गई ये लड़की? कहानी सुन लोगों ने बना दिया हीरो

Weird News : हनीमून पर कपल घूमने जाते हैं, एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हैं और समझने की कोशिश करते हैं लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई महिला अकेले ही हनीमून पर गई हो? लेकिन ऐसा हुआ है। जानें क्यों महिला अकेले हनीमून पर गई और लोग उसे हीरो क्यों बता रहे हैं।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Sep 23, 2024 15:57

Weird News : शादी के बाद कपल का हनीमून पर जाना एक फैशन बन चुका है। इसके कई फायदे बताए जाते हैं, जैसे घूमने, टहलने और अच्छा समय बिताने के साथ ही साथ कपल एक दूसरे को अच्छे से समझ पाते हैं लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई लड़की या महिला अकेले हनीमून पर गई है? आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अकेले हनीमून पर गई और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की। अब इसे लोग एक हीरो बता रहे हैं।

शादी से पहले हर किसी की तरह-तरह की इच्छा होती है। काफी पहले से ही प्लानिंग शुरू हो जाती है। लॉरा मर्फी नाम की महिला उन लोगों में शामिल थी जो शादी से पहले खूब उत्साहित थी लेकिन उसका ये उत्साह उस वक्त दुःख में बदल गया, जब शादी से महज एक महीने पहले ही होने वाले पति की मौत हो गई।

---विज्ञापन---

ये कपल न्यूफाउंडलैंड, कनाडा का रहने वाला था और शादी के लिए उत्साहित था लेकिन शादी से पहले ही पति डेवन ओ’ग्रेडी की दिल की बीमारी के कारण मौत हो गई। होने वाले पति की मौत से लॉरा को गहरा धक्का लगा लेकिन उसने इसके बाद भी उसने पहले से निर्धारित हनीमून पर जाने का फैसला किया।


लॉरा लंदन और नीस में अकेली यात्रा पर निकल गई और सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा से जुड़ी वीडियो भी शेयर करने लगी। लॉरा एक वकील हैं और वह फ्रांस में अपनी मेड ऑफ ऑनर के साथ भी शामिल हुई थी। सोशल मीडिया यूजर लॉरा के फैसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लॉरा को सोशल मीडिया पर 47,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Video: गोबर उठा रही लड़की पर क्यों फिदा हुए लोग? शादी के लिए प्रपोज करने वालों की लाइन

लॉरा इस बात से दुखी थीं कि उनका होने वाला पति उनके साथ नहीं है और अकेले इस यात्रा को कर रही हैं  लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने लॉरा की जमकर तारीफ की। लोगों ने कहा कि इस तरह के मुश्किल हालात में ये सब करना आसान नहीं होता है, ऐसे में लॉरा अकेले गईं हैं, इसकी तारीफ होनी चाहिए इसके बाद वह रातों-रात सनसनी बन गई हैं और उनकी खूब चर्चा हो रही है।

First published on: Sep 23, 2024 03:57 PM

संबंधित खबरें