---विज्ञापन---

Youtuber गर्वित और नंदिनी कौन थे? जिनके सुसाइड से मची सनसनी, Amir Khan संग फोटो वायरल

Youtuber Garvit and Nandini : गर्वित और नंदिनी एक साथ मिलकर काम करते थे और लिव इन में रहते थे। दोनों बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान से भी मिल चुके थे। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Apr 15, 2024 17:33
Share :
garvit-And-nandini

Youtuber Garvit and Nandini : फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले युट्यूबर नंदिनी कश्यप और गर्वित सिंह गैरी ने हरियाणा के बहादुरगढ़ में आत्महत्या कर ली। दोनों ने अपने सातवीं मंजिल पर मौजूद फ्लैट से कूदकर जान दे दी। इस जोड़े किए मौत की खबर सुनकर लोग हैरान रह गए कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ?

कौन थी नंदिनी?

नंदिनी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करती थी, वह शांति विहार, विकास पुरम, देहरादून की रहने वाली थी। नंदिनी के पिता प्रॉपर्टी डीलर हैं। इंस्टा पर नंदिनी की doraperry442 नाम की आईडी है। सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में वह कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी दिखाई दी थीं।

---विज्ञापन---

कौन था गर्वित सिंह गैरी?

गर्वित सिंह गैरी भी देहरादून का ही रहने वाला था। उसका घर शहर के माजरा इलाके में है। गर्वित का Garvit Garry Vlogs नाम का यूट्यूब चैनल है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर गर्वित ने बताया कि वह एक थिएटर आर्टिस्ट हैं और कई फिल्मों में काम भी कर चुके हैं। गर्वित के पिता सूबेदार सिंह उत्तराखंड पुलिस में एएसआइ हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Nandini Kashyap…… (@doraperry442)

गर्वित-नंदिनी और रिलेशन

गर्वित और नंदिनी मिलकर यूट्यूब पर वीडियो बनाकर शेयर करते थे। दोनों को यहां से अच्छी कमाई भी होती थी। बताया जाता है कि अपना वीडियो बनाने के साथ ही दोनों फिल्मों में काम करने की जुगत में रहते थे। दोनों की बार मुंबई भी जा चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार, गर्वित और नंदिनी के परिवार को भी दोनों के रिलेशन से कोई दिक्कत नहीं थी। ऐसे में इस आत्महत्या की गुत्थी और उलझ गई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Youtube पर वीडियो बनाने वाले कपल के बीच हुआ विवाद, सातवीं मंजिल से लगा दी छलांग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Garvit Singh Garry (@garvitgarry)

यह भी पढ़ें : ‘सारा मूड खराब कर दिया’, जब पहली बार ऊंट ने चखा नींबू का स्वाद, रिएक्शन हो रहा वायरल

मिर खान के साथ फोटो वायरल

गर्वित और नंदिनी ने इंस्टाग्राम पर आमिर खान और विक्की कौशल के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब वायरल हो रही हैं। हालांकि दोनों का आमिर खान के साथ क्या कनेक्शन था, इसकी जानकारी नहीं है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि फंक्शन में दोनों के बीच मुलाकात हुई हो।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 15, 2024 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें