---विज्ञापन---

‘सारा मूड खराब कर दिया’, जब पहली बार ऊंट ने चखा नींबू का स्वाद, रिएक्शन हो रहा वायरल

Viral Video Camel Tasting Lemon : ऊंट को नींबू चखाते एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ये एक मजेदार वीडियो है तो कुछ इसे गंदा मजाक कह रहे हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Apr 15, 2024 13:18
Share :
Camel Testing Lemon

Viral Video Camel Tasting Lemon : ‘बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद’ कहावत आपने सुनी ही होगी। हालांकि अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऊंट नींबू का स्वाद लेता दिखाई दे रहा है। हालांकि जैसे ही ऊंट को पता चला कि जो वह खा रहा है वह नींबू है तो उसने गजब का रिएक्शन दिया। ऊंट के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ऊंट को खाने के लिए दिया नींबू 

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स एक लकड़ी में फंसाकर एक पीला नींबू ऊंट को खाने के लिए दे रहा है। ऊंट इसे कोई फल समझकर खाने की कोशिश करने लगा। ऊंट इसे चबाने की कोशिश कर रहा था। हालांकि काफी देर बाद भी ऊंट से खाने में असफल रहा।

---विज्ञापन---

हालांकि कुछ देर बाद जब नींबू का रस ऊंट के मुंह में गया तो वह उछलने लगा। ऊंट ने तुरंत अपने मुंह से नींबू को निकाल दिया और ऐसे रिएक्ट करने लगा, जैसे उसने कुछ गलत चीज खा ली हो। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।


एक ने लिखा कि अगर इंसान एक नींबू नहीं खा सकता है तो ये जानवर कैसे इसे खा पाएंगे? इस तरह के घटिया हरकत की कोई जरूरत नहीं थी। एक अन्य ने लिखा कि अगर ऊंट ने नींबू चख लिया तो इसमें कोई बुराई नहीं है। हालांकि यह वीडियो वाकई मजेदार है और अमूल्य है। एक ने लिखा कि ये इसका पहला और आखिरी नींबू होगा।

यह भी पढ़ें : स्पर्म डोनेट कर बना 180 बच्चों का बाप, अब रोते हुए बोला- मैं सेक्स के लिए ये सब नहीं करता

एक अन्य ने लिखा कि ऊंट के साथ ये धोखा है, पीले रंग का फल दिखाकर उसे नींबू खिला दिया यार, ये अच्छी बात नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि ये ऐसे लोग होते हैं जो बच्चों को भी परेशान करते हैं, वो भी कुछ व्यूज के लिए। एक ने लिखा कि इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए, बेचारे ऊंट का पूरा मूड खराब कर दिया।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 15, 2024 01:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें