Who is Bharat Subramaniam: प्री प्राइमरी स्कूल से लेकर 12वीं तक एक साथ पढ़े मशहूर इन्फ्लुएंसर सेजल कुमार ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड भरत सुब्रमण्यम से शादी कर ली है. इनकी शादी उत्तराखंड के मसूरी में एक करीबी समारोह में हुई. सॉफ्टवेयर डेवलपर और पेशे से एनालिटिकल इंजीनियर भरत सुब्रमण्यम ने 2025 की शुरुआत में सेजल को प्रपोज़ किया और उनकी सगाई की आधिकारिक घोषणा जनवरी 2025 में की गई. भरत और सेजल नई दिल्ली में प्री-प्राइमरी से लेकर क्लास 12 तक स्कूलमेट थे, हालांकि स्कूल के दौरान उन्होंने ज़्यादा बातचीत नहीं की. वे सालों बाद सोशल मीडिया पर फिर से जुड़े और 2019 के आसपास डेटिंग शुरू की. अपने रिश्ते के ज़्यादातर समय कपल ने लॉन्ग-डिस्टेंस रिश्ता बनाए रखा और अब एक-दूसरे से शादी कर ली.
कितने पढ़े-लिखे हैं भरत सुब्रमन्यम?
भरत सुब्रमन्यम ने जब नई दिल्ली में प्री-प्राइमरी से लेकर क्लास 12 तक पढ़ाई की तो सेजल कुमार भी उनकी क्लासमेट रही. भरत सुब्रमन्यम के प्रोफेशनल बैकग्राउंड की बात की जाए तो भरत एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और एनालिटिकल इंजीनियर हैं. भरत ने महामारी के बाद यूनाइटेड स्टेट्स में अपना MBA पूरा किया. भरत सुब्रमन्यम सेजल के कंटेंट के लंबे समय से समर्थक रहे हैं, यहां तक कि उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उनके पहले YouTube वीडियो पर भी कमेंट किया है. शादी के जश्न JW मैरियट वॉलनट ग्रोव में हुए और इसमें मेहंदी, हल्दी और संगीत जैसी पारंपरिक रस्में शामिल थीं.
सेजल और भरत की लव स्टोरी कैसे शुरू?
हाल ही में सेजल कुमार और भरत सुब्रमण्यम ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलकर बात की थी. सेजल ने बताया कि वे दोनों नई दिल्ली के एक ही स्कूल में पढ़ते थे लेकिन उनकी आपस में बातचीत बहुत कम होती थी. दोनों के स्कूल में एक साल का अंतर था. सालों बाद सोशल मीडिया पर दोनों का फिर से संपर्क हुआ. वोग इंडिया से बात करते हुए सेजल ने खुलासा किया, भरत अपने बैच का हेड बॉय था, वह इसी रूप में याद है. भरत कुछ बेहद हास्यास्पद बातें कह रहा था, जब लगा कि उसके साथ रहना कितना आसान है. भरत सुब्रमन्यम उसके यूट्यूब लिंक पर हमेशा कमेंट देता था.










