Watch Video Man driving Pink Mini Bullet on Delhi streets: सोशल मीडिया पर एक ‘पिंक मिनी बुलेट’ का वीडियो वायरल हो रहा है। मिनी बुलेट को एक शख्स दिल्ली की सड़कों पर दौड़ाता दिखा। वीडियो को रैमी राइडर नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। मिनी बुलेट वाले कई वीडियो इस पेज पर शेयर किए गए हैं, जिनमें से एक वीडियो पर 5 मिलियन यानी 50 लाख से ज्यादा व्यूज हैं। उधर, वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने प्राइस के बारे में पूछा, जबकि एक अन्य ने लिखा- भाई ये कहां मिलेगी? एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा- छोटी हाइट की लड़कियों के लिए बुलेट।
@rammyryder)नाम के यूजर की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में एक आदमी को दिल्ली की सड़कों पर हाइट में छोटी, गुलाबी रंग की बुलेट पर आराम से सवारी करते हुए दिखाया गया है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है- पिंकी। वीडियो जैसे प्ले होता है, तो उसमें लिखा दिख रहा है- मिनी बुलेट (पिंकी) भारत में केवल एक।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
वायरल वीडियो में शख्स को दिल्ली की व्यस्त सड़कों पर आसानी से बुलेट को चलाते देखा जा सकता है। इसकी ऊंचाई व्यस्कों के लिए यूज करने वाले साइकिल से भी कम है। वीडियो को 19 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और तब से इसे 5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर्स ने बुलेट को नया नाम दिया और उसे ‘बार्बी बुलेट’ बताया।
बता दें कि रैमी राइडर की ओर से इस बुलेट के अन्य वीडियो भी पोस्ट किए गए हैं। सड़क पर दौड़ने की बात हो या फिर बुलेट के सड़क किनारे खड़े होने की… हर जगह लोग इसे आश्चर्यजनक नजरों से देखते रहे। एक फुटेज में कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मी बुलेट के पास दिख रहे हैं और बुलेट चलाने वाले शख्स से जानकारी लेते दिखे।


 
 










