Jabalpur Viral Video : जबलपुर के लोगों की हालत उस वक्त खराब हो गई, जब एक महिला बीच सड़क पर बैठकर जादू टोना करने लगी। महिला की हरकतें देखकर वहां मौजूद लोग अपनी गाड़ी लेकर खड़े हो गए। सोशल मीडिया पर इस महिला का वीडियो वायरल है। लोगों को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर ये बीच सड़क पर ये सब क्यों कर कर रही है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला पानी की बोतल, तेल एक झोला लेकर बीच सड़क पर बैठी हुई है। वहां आग भी दिखाई दे रही है। शुरुआत में तो कुछ लोग महिला को दरकिनार कर वहां से आते -जाते रहे लेकिन जब महिला खड़ी होकर आगे के चारों तरफ अजीब हरकतें करते हुए घूमने लगीं तो सभी रुक गए।
महिला आग के चारों तरफ कूद-कूदकर चक्कर लगाने लगी। इसके कुछ ही देर बाद वह बीच सड़क पर आग के सामने बैठ गई और अपने बालों को खोलकर उन्हें जोर-जोर से हिलाना शुरू कर दिया। यह देखकर तो कइयों को हालत खराब हो गई। वह वहां से निकलने लगे। हालांकि इस कहानी में एक मोड़ और है।
देखें वीडियो
बीच सड़क पर महिला के जादू टोने का वीडियो आया सामने
वीडियो में सरेराह महिला सड़क पर आग जलाकर जादू टोना करती हुई आ रही है नजर
जबलपुर, मध्य प्रदेश pic.twitter.com/KMzKhfVaZM
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) July 21, 2024
बताया जा रहा है कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। किसी ने बताया कि यह महिला तंत्र-मंत्र कर रही है। एक शख्स ने जब महिला को खोज लिया पूछा वह सड़क पर कर क्या रही थी? तो वह अजीब-अजीब बातें करने लगी। इससे कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा था और महिला का वीडियो वायरल होने से सवाल उठने लगे थे।
यह भी पढ़ें : इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को सांप ने काटा, मौत से मचा हड़कंप! वायरल हो रहा है ये वीडियो
वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और महिला की तलाश करते हुए उसके घर तक पहुंच गई। पुलिस की पूछताछ में महिला के पति ने बताया कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। वह कभी कभी ऐसी हरकतें करने लगती है।