---विज्ञापन---

Viral Video: वैसे ही ठुमके और अदाएं भी कातिल, भाभी-देवर ने सपना चौधरी के जैसा किया डांस

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं। इनमें डांस के ज्यादा होते हैं। ऐसे में ही अब एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद आए भी ना क्यों…आखिर वह गाना जो सपना चौधरी का है। सपना का कहीं नाम आते ही […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 23, 2023 13:51
Share :

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं। इनमें डांस के ज्यादा होते हैं। ऐसे में ही अब एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद आए भी ना क्यों…आखिर वह गाना जो सपना चौधरी का है। सपना का कहीं नाम आते ही महफिल जम जाती है। अब इस वायरल वीडियो में तो एक भाभी और उनका पार्टनर सपना के गाने पर ही डांस कर रहे हैं। दोनों ने स्टेज पर आग लगा रखी है। लाल कलर की साड़ी में भाभी बिलकुल सपना के जैसा ही डांस करती दिखीं। वहीं, युवक भी जोरदार स्टेप्स करता दिखा।

सपना चौधरी का नाम बड़ा है। बिग बॉस फेम और हरियाणवी डांसर चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सपना चौधरी के डांस शो में हजारों लोगों की भीड़ देखी जाती है। ना सिर्फ हरियाणा बल्की आसपास के राज्यों में भी लोग सपना के डांस को पसंद करते हैं। एक शो में तो एक बुजुर्ग भी नाचने पर मजबूर हो गया जब सपना स्टेज पर डांस कर रही थीं। ऐसी ही दीवानगी इन देवर भाभी में भी देखने को मिली।

---विज्ञापन---

सपना के जैसे Panghat गाने पर भाभी के ठुमके

सपना चौधरी ने अपने गाने Panghat पर लाजवाब डांस किया है। ऐसे ही अब इस वीडियो में ये भाभी भी अपनी अदाएं बिखेरती नजर आईं। वीडियो को डांस अंकित जांगिड़ ने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 1.3 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jan 23, 2023 01:51 PM
संबंधित खबरें