Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर लड़कियों के डांस वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे ही एक वीडियो ने इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है। वीडियो में एक लड़की डीजे पर हरियाणी सॉन्ग ‘पतली कमर..’ पर डांस करती नजर आ रही है। उसने जिस जोश क साथ ठुमके लगाए हैं वह नेटिजन्स को वह काफी पसंद आ रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं
लड़की ने हल्के गुलाबी रंग की चोली के साथ पहनी है मैचिंग ज्वेलरी
इस Viral Video में लड़की ने हल्के गुलाबी रंग की चोली और ब्राउन रंग का लहंगा पहना हुआ है। उस पर पीले व गुलाबी रंग की चन्नी कंधे पर डाली हुई है। लड़कियों को उसकी ड्रेस पसंद आ रही है। डांस कर रही लड़की ने गाने के बोल के साथ बेहद आकर्षक एक्सप्रेशन दिए हैं। यूजर्स को डांस कर रही लड़की की मैचिंग ज्वेलरी भी भा रही है। लड़की ने हाथ में लहंगे से मैच खाती ब्राउन रंग की चूड़ियां डाली हैं वहीं, पैरों में चोली के साथ मैच खाती सिल्वर रंग की सैंडल पहनी हुई हैं।
यूजर्स को पसंद आए लड़की के डांस स्टेप
यूजर्स को डांस कर रही लड़की के स्टेप काफी भा रहे हैं। यूजर्स बार-बार वीडियो को देख रहे हैं। अभी तक वीडियो पर 13.9k लाइक आ चुके हैं। वीडियो पर 159k व्यू हो चुके हैं। लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक ने कमेंट में लिखा डांस देखते हुए पलक नहीं झपकी। किसी ने डांस करते हुए लड़की के जोश की तारीफ की। वीडियो का बैकग्राउंड किसी पार्टी या शादी समारोह का लग रहा है। लड़की डीजे फ्लोर पर डांस कर रही है। उसके आसपास कार्यक्रम में मौजूद ओर लोग दिख रहे हैं।
और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें