---विज्ञापन---

Viral Video: कितना गजब का वीडियो है यार…बंदर को लगा बिल्ली उसकी मां है तो यूं लिपट गया

Viral Video: प्रेम कैसे और कहीं भी हो वह एक अलग पहचान बनाता है और देखने में अच्छा लगता है। यह ना सिर्फ इंसानों में बल्कि जानवरों में भी देखा जाता है और अगर इतने प्यारे वीडियो अब इंसानों से ज्यादा जानवरों के ही आते हैं। हमने जानवरों की दुनिया में कई उत्कृष्ट और बल्कि […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 2, 2023 17:34
Share :

Viral Video: प्रेम कैसे और कहीं भी हो वह एक अलग पहचान बनाता है और देखने में अच्छा लगता है। यह ना सिर्फ इंसानों में बल्कि जानवरों में भी देखा जाता है और अगर इतने प्यारे वीडियो अब इंसानों से ज्यादा जानवरों के ही आते हैं। हमने जानवरों की दुनिया में कई उत्कृष्ट और बल्कि अविश्वसनीय रूप से अद्भुत रिश्ते देखे हैं जैसे एक कुत्ता और एक बिल्ली सबसे अच्छे दोस्त होते या एक बिल्ली जो पिल्लों को गोद लेती है।

एक वायरल वीडियो उसी तरह की बॉन्डिंग दिखाता है जहां एक बंदर का बच्चा बिल्ली के पेट से ऐसे लिपट जाता है जैसे कि वह मां हो। वीडियो को ट्विटर पर @buitengebieden ने इस कैप्शन के साथ शेयर किया है, ‘बिल्ली और एक छोटा बंदर।’

---विज्ञापन---

https://twitter.com/buitengebieden/status/1620482419785871363

 

---विज्ञापन---

पोस्ट किए जाने के कुछ ही घंटों में वीडियो को 894k से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसे सिर्फ बंदर और बिल्ली के बीच का संबंध कहना उचित नहीं होगा। यह और भी बहुत कुछ है; जैसे मातृत्व है, पूरे ब्रह्मांड में सबसे शक्तिशाली और पवित्र बंधन है।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Feb 02, 2023 05:34 PM
संबंधित खबरें