Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो में अक्सर कुछ ना बवाल होता रहता है, कभी यात्रियों के बीच मारपीट होती है तो कभी यात्री रील बनाने को लेकर विवादों में रहते हैं। इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि मेट्रो की जांच में लगे लोगों से भयंकर गलती हुई है और एक इंसान ने यात्रियों की जान को खतरे में डाला है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों के बीच एक शख्स बैठा हुआ है। शख्स बीड़ी पीता दिखाई दे रहा है। हैरानी की बात है कि मेट्रो में ये शख्स बीड़ी लेकर घुस गया और जलाकर पीने भी लगा। किसी ने शायद उसे रोकने की कोशिश नहीं की। हां, किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड जरूर कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मेट्रो में जला दी बीड़ी
सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि शख्स ज्वलनशील पदार्थ लेकर मेट्रो कैसे घुसा और जब उसने बीड़ी में आग लगाई तो किसी ने रोका क्यों नहीं है। इस तरह के तमाम सवाल उठाये जा रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ये वीडियो दिल्ली मेट्रो का है या किसी अन्य मेट्रो का! हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
कानून इतना कमजोर है कि आदमी मानने को तैयार नहीं है। https://t.co/uusgcg0YQe
---विज्ञापन---— राष्ट्रवादी परिवार( जल है तो कल है ) (@bhola70) June 16, 2024
वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
एक ने लिखा कि मेट्रो के सुरक्षाकर्मी कहां हैं? एक ने लिखा कि बीड़ी और माचिस अंदर लेकर ये गए कैसे? एक ने लिखा कि मैंने सुना था कि मेट्रो में फायर सेंसर होते हैं? काम क्यों नहीं कर रहे हैं? एक अन्य ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो अनुशासन नहीं रख पा रहा है। एक ने लिखा कि मेट्रो पुलिस को इस व्यक्ति पर 10 लाख का जुर्माना और 10 साल के लिए जेल में डालने पर विचार करना चाहिए। ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है।
यह भी पढ़ें : हवा में उछल गए, एक दूसरे पर चढ़ गए ट्रेन के डिब्बे; रेल हादसे की डरावनी तस्वीरें आईं सामने
एक अन्य ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो में यह सब करने कि अनुमति कबसे मिल गई भाई? एक ने लिखा कि अगर यह गलत कर रहा है तो अगल बगल के लोग इसे क्यों नहीं रोक रहे हैं? इससे तो सभी की जान को खतरा हो सकता है। एक ने लिखा कि क्या दिल्ली मेट्रो ने खुद को मनमानी करने वालों के आगे सरेंडर कर दिया है? आखिर कब तक लोगों की मनमानी चलती रहेगी?