Viral Video: आपने सड़क पर तो स्कूटी, बाइक, कार चलते बहुत देखी होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की अपनी स्कूटी को हवा में उड़ा रही है। इस वीडियो को देखकर आप भी माथा ठोक लेंगे और सभी की तरह आप भी कहेंगे हे भगवान अब कहां जाएं। दरअसल, एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर्स ने एक फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की अपनी स्कूटी को सड़क पर चलाने के बजाए हवा में उड़ाने लगती है। इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए यहां तक लिख दिया कि आज तो पापा की परी को हवा में भी उड़ते देख लिया।
लड़की ने हाथ छोड़कर हवा में उड़ा दी स्कूटी
एक्स यूजर @Ronak_choudhry ने एक फनी वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपनी स्कूटी से सड़क पर खड़े शख्स को ठोक देती है। इस वीडियो में सबसे मजेदार बात ये है कि लड़की अपनी स्कूटी की हैंडल छोड़कर सामने खड़े व्यक्ति को टक्कर मार देती है। अभी रुक जाइए यहां हम आपको इस वीडियो को भी दिखाएंगे और उसकी सबसे मजेदार बातों को भी बताएंगे।
देखें Video
दरअसल, सामने आए वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि लड़की अपनी स्कूटी से कहीं जाने की तैयारी कर रही होती है। इसलिए वह स्कूटी पर बैठती है और स्विच ऑन कर देती है। हालांकि, वह शायद इस बात को भूल जाती है कि उसने स्कूटी की स्विच को ऑन कर दी है। इसी बीच लड़की अपना हाथ एक्सीलेटर पर रख देती है, जिससे स्कूटी हवा में उड़ते हुए कुछ दूर पर खड़े शख्स को टक्कर मार देती है और खुद भी गिर जाती है।
मुझे भी स्कूटी चलाना बड़ा मुश्किल काम लग रहा है !!😜😅 pic.twitter.com/jsCHNcNVOq
---विज्ञापन---— Ronak choudhary (@Ronak_choudhry) November 22, 2023
ये भी पढ़ेंः ट्रक है या घर! तीन मंजिल जितनी ऊंचाई, टायर्स के सामने आदमी भी लगता है बौना, देखें Video
यूजर्स कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स
अब, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और एक्स यूजर्स अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक एक्स यूजर्स ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ”पापा की परी को उड़ती हुई देख ली आखिरकार आज।” दूसरे ने लिखा, ”ओ तेरे की पापा की परी है क्या?” एक अन्य ने लिखा, ”भगवान ही बचाए, आपके स्कूटी चलाते समय आसपास के लोगों को।”