Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर पुलिसकर्मियों व आम लोगों के बीच की नोक-झोंक के वीडियो वायरल होते हैं। इस बार एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर और कार सवार कुछ युवतियों का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। नेटिजन्स इस वीडियो को दबाकर शेयर कर रहे हैं।
युवती भड़क गई और पुलिसकर्मी से जा भिड़ी
दरअसल, वीडियो की जांच पिकेट का है। यहां कार सवार कुछ युवतियां आकर रुकती है। सामने खड़ा ट्रैफिक इंस्पेकटर उनसे गाड़ी के कागज और लाइसेंस दिखाने का आग्राह करता है। इतने भर में युवतियां भड़क जाती हैं। युवतियों का आरोप था कि पुलिसकर्मी उन्हें काफी देर से तंग कर रहा है और आगे नहीं जाने दे रहा
Verbal kalesh B/w Women And Traffic Police over Challanpic.twitter.com/rspZIaf96I
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 5, 2023
---विज्ञापन---
पुलिसकर्मी पर दे मारे कागज
इतने भर से बात नहीं थमी। कार चला रही युवती ने कार के पेपर पुलिसकर्मी पर दे मारे और कार से उतरकर पुलिसकर्मी से भिड़ गई। इस वीडियो पर कुछ लोग पुलिसकर्मी तो कुछ युवती की फेवर में कमेंट कर रहे हैं। हालांकि बाद में कार की पिछली सीट पर बैठी युवती उतरती है और सड़क पर पड़े कागज उठाकर दूसरी युवती को समझाती और शांत करती नजर आ रही है। यह वीडियो कहां का है इस बारे में यूजर्स ने कोई जानकारी साझा नहीं की है।