---विज्ञापन---

Viral Video: बच्चे को बचाने के लिए बिल्ली ने किया बड़े कुत्ते पर हमला, देखें फिर क्या हुआ

Viral Video: क्या आपने कभी किसी जानवर को संतान के खतरे में आने के बाद हिंसक होते देखा है? बेशक, हर मां, चाहे वह इंसान हो या कोई अन्य जानवर, अपनी संतानों की रक्षा करती है और उन्हें किसी भी तरह के खतरे से बचाने के लिए हद से ज्यादा जा सकती है। यहां हम […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 15, 2023 13:20
Share :
animals fight

Viral Video: क्या आपने कभी किसी जानवर को संतान के खतरे में आने के बाद हिंसक होते देखा है? बेशक, हर मां, चाहे वह इंसान हो या कोई अन्य जानवर, अपनी संतानों की रक्षा करती है और उन्हें किसी भी तरह के खतरे से बचाने के लिए हद से ज्यादा जा सकती है।

यहां हम एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक बिल्ली अपने बिल्ली के बच्चे को कुत्तों के जबड़ों से बचाने के लिए एक बड़े कुत्ते पर हिंसक तरीके से हमला करती है।

---विज्ञापन---

वीडियो में बड़ा कुत्ता बिल्ली के बच्चे के साथ नजर आ रहा है। कुत्ता अपने मालिक के साथ है और एक पट्टे से बंधा हुआ है। जैसा कि देखने से लगता है, कुत्ते के जबड़े में बिल्ली का बच्चा मर सकता था। हालांकि, बिल्ली के बच्चे की तेज चीख सुनकर एक बड़ी बिल्ली पीछे से दौड़ती हुई आती है।

लड़ाई के अंत में क्या परिणाम आएगा, इसकी सोचे बिना, बिल्ली बड़े कुत्ते पर हिंसक रूप से कूद जाती है और बच्चे को बचा लेती है। इसी बीच अचानक हुए हमले से कुत्ता सहम गया। अपनी संतान की सुरक्षा के लिए, बिल्ली फिर से अपने नुकीले पंजे से कुत्ते पर हमला करती है। इस बार कुत्ता दूर चला जाता है।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/Soldiers4Indian/status/1666352102308986880

Soldiers4Indian द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और नेटिज़न्स इसे बड़े पैमाने पर साझा कर रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है: एक मां अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए कुछ भी कर सकती है। हालांकि, बिल्ली के बच्चे को उस कुत्ते के मालिक ने नहीं बचाया, इसके लिए लोगों ने मालिक को लेकर भी कई कमेंट किए।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jun 15, 2023 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें