TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Viral Video: चूहे की ताक में बैठी मुर्गी ने बोल दिया हमला, गुस्से हुआ चूहा भी शेर की तरह लड़ा

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं। वे किसी भी श्रेणी की हो सकती है, लेकिन जो वीडियो ज्यादा देखी जाती हैं वो जानवरों से जुड़ी होती हैं। शेर को देखना किसे पसंद नहीं अब उसमें अगर वह लड़ाई करता दिख जाए तो क्या ही कहना। हालांकि, […]

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं। वे किसी भी श्रेणी की हो सकती है, लेकिन जो वीडियो ज्यादा देखी जाती हैं वो जानवरों से जुड़ी होती हैं। शेर को देखना किसे पसंद नहीं अब उसमें अगर वह लड़ाई करता दिख जाए तो क्या ही कहना। हालांकि, चूहा जब शेर बन जाए तो तब भी बहुत लोगों के दिल जीत लेता है। अब एक वीडियो वायरल है, जिसमें मुर्गी चूहे पर हमला करती देखी जा सकती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले एक मुर्गी चूहे को देखकर उसकी ताक में लग जाती है। जैसे ही चूहा आता है वह उसपर हमला बोल देती है। हालांकि, चूहा किसी से कम नहीं था। उसने भी शेर की तरह मुर्गी की जान आफत में डाल दी। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बहुत देखा जा रहा है। चूहे ने मुर्गी पर उछल-उछलकर हमला किया। वीडियो में बाद में एक और मुर्गी भी नजर आती है। जहां फिर चूहा दूर चला जाता है, लेकिन मुर्गी चूहे को छोड़ने के पक्ष में नहीं होती। देखने में मिलेगा कि मुर्गी एक बार चूहे को मारती भी है। अंत में दोनों एक दूसरे से थोड़ी दूर होते हैं, लेकिन चूहा उलटा पड़ा हुआ होता है। वह कुछ करता नहीं दिखता है, जिससे माना जा सकता है कि उसने हार मान ली हो।


Topics:

---विज्ञापन---